'दिल-लुमिनाटी टूर' के आखिरी कॉन्सर्ट में दिलजीत दोसांझ हुए इमोशनल, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को किया डेडिकेट
Advertisement
trendingNow12579993

'दिल-लुमिनाटी टूर' के आखिरी कॉन्सर्ट में दिलजीत दोसांझ हुए इमोशनल, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को किया डेडिकेट

Diljit Dosanjh ने अपने डेडीकेट का समापन गुवाहाटी में किया. इस शो सिंगर ने  पूर्व प्रधानमंत्री को भावभीनी श्रद्धांजलि दी. साथ ही ये शो उन्हें ही समर्पित किया.

 

दिलजीत दोसांझ और मनमोहन सिंह

Diljit Dosanjh Concert: दिलजीत दोसांझ, जो अपने लाइव शो के जरिए दुनिया भर में वाहवाही बटोर रहे हैं. उन्होंने गुवाहाटी में अपने एक शो को पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को समर्पित किया.गायक ने रविवार को इंस्टाग्राम पर अपने शो का एक वीडियो शेयर किया. वीडियो में दिलजीत ने पूर्व प्रधानमंत्री को भावभीनी श्रद्धांजलि दी और कहा कि वे एक शालीन व्यक्ति थे, जो कभी भी किसी को असभ्य तरीके से जवाब नहीं देते थे.

मनमोहन सिंह को दी श्रद्धांजलि
दिलजीत ने कहा- 'आज का कार्यक्रम पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को डेडिकेट किया है. उन्होंने बहुत ही सादा जीवन जिया. वे कभी भी पलटकर जवाब नहीं देते थे या बुरी बातें नहीं करते थे, जो राजनीति जैसे पेशे में असंभव है.' इसके बाद उन्होंने पूर्व पीएम द्वारा कही गई एक शायरी कही, जैसा कि उन्होंने कहा, 'हजारों जवाबों से मेरी खामोशी अच्छी, न जाने कितने सवालों की आबरू ढक लेती है. 'गायक ने युवाओं से इसे सीखने की गुजारिश की. 

 

fallback

 

26 दिसंबर को हुआ था निधन
पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का लंबी बीमारी के बाद 26 दिसंबर को निधन हो गया. फिल्म जगत के कई लोगों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया और राष्ट्र के प्रति उनकी सेवा और उनके योगदान को याद किया.दिलजीत ने हाल ही में पंजाब की स्पेलिंग को लेकर अपने खिलाफ लगाए गए कथित 'षड्यंत्र' के बारे में बात की थी. उन्होंने एक्स पर लिखा, 'अगर आप 'पंजाब' की जगह 'पंजाब' लिखेंगे तो यह 'पंजाब' ही रहेगा. शाबाश, जो लोग अंग्रेजों की भाषा में इस्तेमाल के इर्द-गिर्द षड्यंत्र रचते हैं. आप जानते हैं, मैं 'पंजाब' लिखूंगा. हम कितनी बार साबित करते हैं कि हम भारत से प्यार करते हैं. कुछ नया लाओ, या षड्यंत्र रचने के लिए ही तुम्हें पैसे मिलते हैं.

थाईलैंड में जमकर एन्जॉय कर रहा 69 साल का ये एक्टर, शेयर की वकेशन PHOTO 

 

दिलजीत दोसांझ सिंगर होने के साथ-साथ एक्टर भी हैं. उन्होंने पिछले कुछ सालों में हिंदी और पंजाबी सिनेमा में अपनी फिल्मों की बॉक्स-ऑफिस सफलता के साथ जबरदस्त तरक्की की है. अप्रैल 2023 में कोचेला वैली म्यूजिक एंड आर्ट्स फेस्टिवल में भी परफॉर्म किया, जिससे वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले भारतीय कलाकार बन गए. उनके बाद अप्रैल 2024 में कोचेला वैली म्यूजिक एंड आर्ट्स फेस्टिवल में पंजाबी कलाकार ए.पी. ढिल्लन ने परफॉर्म किया था. इस बीच, दिलजीत लुधियाना में दिल-लुमिनाती टूर का समापन होगा.

 

 

Trending news