'मैं कभी फिल्म के लिए पगड़ी नहीं उतारूंगा...', दिलजीत दोसांझ पर नाराज हुए दलेर मेंहदी
Advertisement
trendingNow12545724

'मैं कभी फिल्म के लिए पगड़ी नहीं उतारूंगा...', दिलजीत दोसांझ पर नाराज हुए दलेर मेंहदी

दिलजीत दोसांझ को लेकर दलेर मेंहदी ने नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने सिंगर पर बाल कटवाने और पगड़ी उतारने को लेकर नाराजगी जताई. दलेर मेंहदी ने चमकीला फिल्म का जिक्र करते हुए अपनी बात रखी.

दिलजीत दोसांझ पर नाराज हुए दलेर मेंहदी

दुनियाभर में अपनी आवाज और एक्टिंग से जादू चलाने वाले दिलजीत दोसांझ पर दलेर मेंहदी भड़के हैं. उन्होंने नाराजगी जताई कि सच्चा सिख वही होता है जो कभी अपनी पगड़ी नहीं उतारता और बाल नहीं कटवाता. दलेर मेंहदी का कहना है कि दिलजीत दोसांझ हमेशा कहते रहते हैं कि वह अपनी पग का सबसे ज्यादा सम्मान करते हैं और कभी भी इसका अपमान नहीं करेंगे.  लेकिन उन्होंने फिल्मों के लिए ऐसा किया है. मालूम हो, दिलजीत दोसांझ को लेकर उनका इशारा 'अमर सिंह चमकीला' फिल्म को लेकर था.

इम्तियाज अली की 'चमकीला' में दिलजीत दोसांझ ने लीड रोल प्ले किया था तो परिणीति चोपड़ा उनके अपोजिट थी. फिल्म नेटफ्लिक्स पर आई थी और काफी ज्यादा प्रंशासा हुई थी. वहीं इसके बाद दिलजीत दोसांझ अपने दिल-लुमिनाटी टूर पर निकल गए.

दिलजीत दोसांझ से खफा हुए Daler Mehndi
अब एक वेब चैनल पर दिए इंटरव्यू पर दलेर मेंहदी ने दिलजीत दोसांझ को लेकर नाराजगी जाहिर की. उन्होंने कहा, 'मुझे समझ नहीं आता है. वह हमेशा कहते रहते हैं कि कभी भी अपनी पगड़ी नहीं उतारेंगे. अपने आप को सबसे बड़ा भक्त दिखाते हैं. लेकिन ये समझ नहीं आया कि उन्होंने क्यों चमकीला फिल्म के लिए बाल कटवा लिए. मुझे नहीं लगता कि उन्हें ऐसा करना चाहिए थे. मेरे पास भी फिल्म है लेकिन मैं अपनी पगड़ी के साथ ही करूंगा.'

वो वाहियात फिल्म, जिसमें थे सबसे ज्यादा किसिंग सीन, 30 लिपलॉक के बाद भी डूब गई फिल्म, IMDb की रेटिंग भी थी महाबकवास

डायरेक्टर कर चुके पहले ही साफ
लेकिन बता दें दिलजीत दोसांझ को लेकर इम्तियाज अली पहले ही साफ कर चुके हैं कि उन्होंने फिल्म के लिए  बाल नहीं कटवाए हैं. 'रेडियो नशा' को दिए इंटरव्यू में इम्तियाज अली ने बताया था कि फिल्म के लिए सिंगर ने विग पहनी थी. उन्होंने बाल नहीं कटवाए थे. उन्होंने कहा था कि दिलजीत अपनी पर्सनल चीजों के बारे में ज्यादा बात करना पसंद नहीं करते हैं लेकिन उन्होंने फिल्म के लिए एक बाल भी नहीं काटा था.

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Trending news