सुर सम्राट Pankaj Udhas की मौत की खबर ने सभी को हिलाकर रख दिया है. फैंस का दिल भर आया है और सेलेब्स भी गजल सम्राट के निधन की खबर से शॉक्ड है. बॉलीवुड से लेकर राजनीति से जुड़े तमाम दिग्गजों ने पंकज उधास की निधन की खबर पर पोस्ट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
Trending Photos
Celebs Reaction on Pankaj Udhas Death: 72 साल की उम्र में गजल सम्राट पंकज उधास ( Pankaj Udhas) ने दुनिया को अलवदा कह दिया है. सुरों के सम्राट के जाने से हर किसी की आंखें नम है. यूं दुनिया से उनका जाना संगीत की दुनिया और सिनेमाजगत के लिए किसी सदमे से कम नहीं है. पंकज उधास के निधन की खबर आते ही सोशल मीडिया पर पोस्ट का सैलाब आ गया है. फिल्म इंडस्ट्री के अलावा राजनीति से जुड़े दिग्गज लोग भी गजल सम्राट को नम आंखों से श्रद्धांजलि दे रहे हैं. देखिए किसने क्या लिखा.
सीएम योगी ने अपने सोशल मीडिया पर लिखा- 'प्रख्यात गायक, 'पद्म श्री' पंकज उधास जी का निधन अत्यंत दुःखद एवं संगीत जगत की अपूरणीय क्षति है. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान तथा उनके शोकाकुल परिजनों व प्रशंसकों को यह अथाह दुःख सहने की शक्ति दें.'
नितिन गडकरी ने लिखा- 'मशहूर गजल गायक पंकज उधास जी के निधन का समाचार दु:खद है. उन्हें मेरी भावभीनी श्रद्धांजलि. गजल की दुनिया का बड़ा नाम रहे पंकज जी ने अपने गानों से लोगों के दिलों पर राज किया. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और परिजनों को संबल दे. ऊं शांति.'
मशहूर गजल गायक पंकज उधास जी के निधन का समाचार दु:खद है। उन्हें मेरी भावभीनी श्रद्धांजलि। गजल की दुनिया का बड़ा नाम रहे पंकज जी ने अपने गानों से लोगों के दिलों पर राज किया। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और परिजनों को संबल दे। ॐ शांति
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) February 26, 2024
पंकज उधास की मौत की खबर सुनकर सिंगर सोनू निगम का दिल भर गया. इन्होंने गजल सम्राट की फोटो शेयर कर लिखा- 'मेरे बचपन का सबसे अहम हिस्सा आज चला गया. मैं आपको हमेशा मिस करूंगा. मेरा दिल ये सुनकर रो रहा है कि आप नहीं रहे. ओम शांति.'
पीएम मोदी ने पंकज उधास के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट किया- 'पंकज उधास का जाना बहुत बड़ी छति है. उनकी गायकी का हर कोई मुरीद है और गजल तो ऐसा लगती है कि मानों आत्मा को छू रही है. कई जनरेशन इनकी गायकी को पसंद करते हैं. बीते कई साल में कई बार मुलाकात हुई. इनका जाना ऐसा शून्य छोड़ गया है कि जिसकी कभी भी भरपाई नहीं हो सकती. परिवार को सांत्वना. ओम शांति.'
We mourn the loss of Pankaj Udhas Ji, whose singing conveyed a range of emotions and whose Ghazals spoke directly to the soul. He was a beacon of Indian music, whose melodies transcended generations. I recall my various interactions with him over the years.
His departure leaves… pic.twitter.com/5xL6Y3Sv75
— Narendra Modi (@narendramodi) February 26, 2024
गजल गायक अनूप जलोटा ने न्यूज एजेंसी ANI से बात की. गजल गायक ने कहा- 'पंकज जी की तबीयत खराब थी ये तो मुझे 5-6 महीने पहले पता था. मैं लोगों को बताना नहीं था. क्योंकि ये रोग किसी को छोड़ता नहीं है. लेकिन इतनी जल्दी ये हो जाएगा विश्वास नहीं था. पिछले 2-3 महीने से मैं कोशिश कर रहा था कि पंकज जी से बात करूं लेकिन उनका फोन नहीं आता था. मैं समझ गया था कि तबीयत बिगड़ रही है. उनकी बेटी नायाब से तो मैं बात करता रहता था. लोगों ने पंकज उधास को खोया है एक गजल सम्राट को खाया है. लेकिन मैंने तो अपना बहुत अच्छा दोस्त खोया है. हम लोग हर चीज बैठकर डिस्कस करते थे. मैं पंकज और तलत हम तीनों की तिकड़ी बड़ी मशहूर थी. खूब कॉन्सर्ट किया करते थे. मुझे उनके जाने का बहुत अफसोस है. उनके काम को भुलाया नहीं जा सकता.भगवान से प्रार्थना है कि उनकी आत्मा को शांति दे.'
#WATCH | Mumbai | On the demise of veteran Ghazal singer Pankaj Udhas, singer Anup Jalota says, "...People have lost Pankaj Udhas, lost a great Ghazal singer. I have lost my friend...The trio of Pankaj (Udhas), Talat (Aziz), and me was very famous...We did a lot of concerts… pic.twitter.com/HZqoPzfTpg
— ANI (@ANI) February 26, 2024
तलत अजीज ने कहा- 'मुझे अभी पता लगा कि उनका इंतकाल हो गया. मुझे पता था कि उनकी तबीयत काफी वक्त से खराब थी और काफी सीरियस थे. बहुत सारी यादें हैं उनके साथ. हम लोगों ने साथ में करियर शुरू किया था. बस इतना कहूंगा कि एक दौर था जो अब खत्म हो चुका है.'