Priya Rajvansh Life Story: हीर रांझा से लेकर सोनी महवाल तक प्यार की कीमत इन सभी ने चुकाई वो भी जान देकर. वहीं ऐसा ही कुछ हुआ एक्ट्रेस प्रिया राजवंश के साथ भी. जिन्हें भी मोहब्बत करने की सजा खूब मिली जिसे सुनकर आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे.
Trending Photos
Priya Rajvansh Story: साल 1970 में रिलीज फिल्म हीर रांझा सच्ची कहानी पर बनी फिल्म थी जिसमें मोहब्बत की सजा थी सिर्फ मौत. फिल्म में हीर का रोल निभाया एक्ट्रे प्रिया राजवंश ने. लेकिन उन्हें कहा मालूम था कि जो किरदार वो फिल्म में जी रही है वैसा ही कुछ कभी उनके साथ भी होगा. फिल्म निर्देशक चेतन आनंद से उनकी नजदीकियां उनकी सांसे उनसे छीन लेंगीं बताते हैं आपको एक ऐसे रीयल मर्डर के बारे में जिसके बारे में जब बॉलीवुड में सुना तो हर कोई सन्न रह गया था.
प्रिया राजवंश के दीवाने थे चेतन आनंद
प्रिया राजवंश ने चेतन आनंद के निर्देशन में बनी एक फिल्म में काम किया था और कहा जाता है कि यही से दोनों के बीच नजदीकियों का सिलसिला बढ़ा. देखते ही देखते दोनों एक दूसरे के दीवाने हो गए और एक दौर ऐसा भी आया जब प्रिया किसी और निर्देशक के साथ काम ही नहीं करती थी वो सिर्फ नजर आतीं तो चेतन आनंद की फिल्म में.
लिव इन रिलेशन में रहने का लिया फैसला
जब प्यार हद से ज्यादा बढ़ा तो दोनों ने साथ रहने का फैसला लिया लेकिन खास बात ये थी कि इन्होंने शादी नहीं बल्कि बिना शादी के ही दोनों ने एक दूसरे का साथ पति-पत्नी की तरह ही दिया. समय के साथ दोनों का रिश्ता और भी मजबूत हुआ. प्रिया सिर्फ चेतन से ही प्यार नहीं करती थी बल्कि उनके दोनों बेटों केतन और विवेक को भी अपनी औलाद की तरह समझा और प्यार दिया. लेकिन 1997 में चेतन आनंद के निधन के बाद सब कुछ बदल गया. चेतन ने अपनी प्रॉपर्टी की हिस्सा दोनों बेटों के साथ-साथ प्रिया में भी बराबर बांटा और ये बात दोनों बेटों को नागवार गुजरी. पिता की मौत के तीन साल बाद साल 2000 में हड़कंप तब मचा जब 27 मार्च को प्रिया का जांच के बाद पता चला कि प्रिया की मौत गला दबाने से हुई थी और ये साजिश चेतन के दोनों बेटों ने ही रची थी. कोर्ट ने इस मामले में दोनों को ताउम्र कैद की सजा सुनाई लेकिन कुछ समय बाद वो बेल पर बाहर आ गए. आज भी ये मामला कोर्ट में चल रहा है.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे