New Web Series: अगले बरस भोपाल (Bhopal) गैस त्रासदी को 40 साल पूरे हो जाएंगे. यह देश की ऐसी भीषण दुर्घटनाओं में दर्ज है, जिसे लोग कभी भुला नहीं सकेंगे. अगले महीने रिलीज होने वाली वेब सीरीज द रेलवे मैन इसके कुछ अनछुए पहलुओं को सामने लाएगी...
Trending Photos
Indian Railway: क्या आप 1984 में भोपाल में हुई भीषण गैस त्रासदी को भूल गए हैंॽ या फिर आपका जन्म तब हुआ, जब यह त्रासदी पुरानी पड़ चुकी थी और आपको इसकी भयावहता के बारे में ठीक से नहीं पताॽ अगर दोनों ही बातें हैं तो नेटफ्लिक्स पर 18 नवंबर रिलीज हो रही द रेलवे मैन आपको अपडेट करेगी. चार कड़ियों की इस वेब सीरीज का टीजर निर्माताओं ने आज रिलीज किया है. यह वेब सीरीज (Web Series) विनाशकारी भोपाल गैस त्रासदी (Bhopal Gas Tragedy) से जुड़ी वास्तविक जीवन की घटनाओं से प्रेरित है, जिसने 1984 में दुनिया को स्तब्ध कर दिया था. 2 दिसंबर 1984 की रात, जब मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल में जहरीली गैस रिसाव की वहज से यह त्रासदी हुई थी, तो उसमें सैकड़ों लोग मारे गए थे.
आज भी है याद
द रेलवे मैन में उस त्रासदी की रात को भोपाल रेलवे टर्मिनस के बहादुर स्टेशनमास्टर और उनके सहयोगियों की कहानी दिखाई जा रही है. इन लोगों की सतर्कता ने उस दुर्भाग्यपूर्ण दिन हजारों लोगों की जान बचाई थी. स्टेशनमास्टर गुलाम दस्तगीर और उनके सहयोगियों की वीरता को आज भी याद किया जाता है. उल्लेखनीय है कि 1984 में, जब घातक गैस ने पूरी राजधानी को अपनी चपेट में ले लिया, तब भोपाल जंक्शन पर रेलवे कर्मियों को एहसास हुआ कि अधिकतम लोगों को गैस के खतरों से बचाने का एकमात्र तरीका उन्हें ट्रेनों में बैठाना और शहर से बाहर निकालना होगा. तब उन्होंने अपनी पूरी ताकत से इस काम को अंजाम दिया. द रेलवे मैन में इन्हीं लोगों की सूझबूझ और बहादुरी दिखा गई है.
सीरीज के बहादुर
द रेलवे मैन में आर. माधवन (R. Madhvan), के के मेनन (Kay Kay Menon), दिव्येंदु शर्मा और बाबिल खान मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. आर. माधवन मध्य रेलवे (Central Railway) के जीएम की भूमिका में हैं, जो बचाव के प्रयास शुरू करते हैं. के के मेनन भोपाल जंक्शन के स्टेशन मास्टर के रोल में दिखेंगे. दिव्येंदु शर्मा बचाव कार्यों में लगे पुलिस अधिकारी और बाबिल खान मोटरमैन की भूमिका में हैं. वे उन ट्रेनों का संचालन करते नजर आएंगे, जो लोगों को भोपाल से बाहर ले जा रही हैं. शिव रवैल इस सीरीज का निर्देशन किया है. यशराज फिल्म्स ने यह वेब सीरीज बनाई है. प्रोडक्शन हाउस की यह पहली वेब सीरीज है.