'कौन बनेगा करोड़पति' सीजन 16 के लिए सबसे मोटी रकम ले रहे अमिताभ बच्चन! रिपोर्ट में हुआ खुलासा
Advertisement
trendingNow12382809

'कौन बनेगा करोड़पति' सीजन 16 के लिए सबसे मोटी रकम ले रहे अमिताभ बच्चन! रिपोर्ट में हुआ खुलासा

KBC 16 को इस बार भी अमिताभ बच्चन होस्ट कर रहे हैं. हर साल की तरह इस बार भी बिग बी फीस को लेकर सुर्खियों में है. तो चलिए आपको बताते हैं कि इस बार शो को होस्ट करने के अमिताभ बच्चन कितनी फीस चार्ज कर रहे हैं.

अमिताभ बच्चन केबीसी 16 फीस

Amitabh Bachchan KBC 16 Fees: अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का 'कौन बनेगा करोड़पति सीजन 16' का आगाज हो गया है. ये शो 12 अगस्त से ऑनएयर हो गया है जिसे लेकर फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं. लेकिन साल दर साल ये शो जहां लोगों का चहीता बनता जा रहा है. वहीं शो के होस्ट और सबके फेवरेट एक्टर अमिताभ बच्चन भी अपनी शो की फीस को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. तो चलिए आपको बताते हैं कि इस बार इस शो को होस्ट करने की बिग बी कितनी रकम ले रहे हैं.

साल दर साल ऐसे बढ़ी फीस
मनी कंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक चौथे सीजन तक पहुंचे-पहुंचे अमिताभ बच्चन की इस शो की फीस डबल हो गई थी वो 50 लाख रुपये लेने लगे थे. इसके बाद छठे सीजन तक फीस 1.5 करोड़, आठवें सीजन तक फीस बढ़कर 2 करोड़ पर एपिसोड तक पहुंच गई.

 

KBC 16 के पहले एपिसोड में छलके अमिताभ बच्चन के आंसू, जोड़े हाथ; ये देख दर्शक भी हुए इमोशनल

'केबीसी 16' के लिए ले रहे इतनी मोटी रकम
इस रिपोर्ट के अनुसार सीजन 9 तक पहुंचते हुए अमिताभ बच्चन की ये फीस बढ़कर 2.6 करोड़ हो गई थी. वहीं 10वें सीजन फीस पर एपिसोड 3 करोड़, 11वें सीजन की फीस 3.5 करोड़ लेने लगे. वहीं अब यानी कि इस लेटेस्ट सीजन 'केबीसी 16' की बात करें तो अमिताभ बच्चन एक एपिसोड की फीस करीबन 5 करोड़ ले रहे हैं. इस बढ़ती फीस से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि 'कौन बनेगा करोड़पति' शो कितना ज्यादा पॉपुलर है जिसकी वजह से मेकर्स इतनी मोटी रकम भी बिग बी को दे रहे हैं. 

 

 

इस सीजन में हुए कुछ नए बदलाव 
'कौन बनेगा करोड़पति' की 16वें सीजन में कुछ नए बदलाव किए गए हैं, जिनमें से एक 'दुगनास्त्र' की ताकत है, जिसका इस्तेमाल कंटेस्टेंट्स 10 सवालों तक कर सकते हैं. इसके जरिए कंटेस्टेंट की जीती गई रकम 'सुपर सवाल' का सही जवाब देने के बाद दोगुनी हो जाएगी. साथ ही ट्विस्ट ये है कि कंटेस्टेंट के पास सही जवाब चुनने के लिए कोई ऑप्शन नहीं होगा.

 

 

 

Trending news