3 टॉप फिल्ममेकर के साथ काम कर रहे अली फजल, बोले- 'सपना सच होने जैसा है यह'
Advertisement
trendingNow12358466

3 टॉप फिल्ममेकर के साथ काम कर रहे अली फजल, बोले- 'सपना सच होने जैसा है यह'

Ali Fazal Upcoming Projects: एक्टर अली फजल के पास 'लाहौर 1947', 'मेट्रो इन दिनों' और 'ठग लाइफ' जैसी अलग-अलग फिल्में हैं. अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स में आमिर खान, राजकुमार संतोषी, मणिरत्नम और अनुराग बसु जैसे दिग्गजों के साथ काम करने को लेकर अली फजल काफी एक्साइटेड हैं और खुद को भाग्यशाली मानते हैं.

 

सातवें आसमान पर हैं अली फजल!

Ali Fazal Upcoming Projects: बॉलीवुड एक्टर अली फजल हाल ही में पिता बने हैं. 16 जुलाई को ऋचा चड्ढा और अली फजल ने अपनी बेबी गर्ल का वेलकम किया. बेटी के जन्म के साथ ही अली फजल की किस्मत के सितारे भी तेज हो गए हैं. अली फजल अपनी निजी जिंदगी के साथ-साथ अपनी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर भी खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. अली फजल के पास कई शानदार प्रोजेक्ट्स हैं, जिन्हें पाकर वह खुद को काफी भाग्यशाली मानते हैं.

अली फजल (Ali Fazal) जल्द ही 'लाहौर 1947', 'मेट्रो इन दिनों' और 'ठग लाइफ' जैसी फिल्मों में नजर आने वाले हैं. इन फिल्मों में काम करके वह खुद को भाग्यशाली मानते हैं. अली फजल आमिर खान, राजकुमार संतोषी, मणिरत्नम और अनुराग बसु जैसे दिग्गजों के साथ काम करने को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं.

15 साल की उम्र में कपूर खानदान के सितारे पर आया दिल, सुपरस्टार से रहा क्लोज रिश्ता, फैन्स इन्हें कहते हैं 'अम्मा'

'आमिर खान के साथ काम करना सम्मान की बात है'
बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान द्वारा निर्मित और राजकुमार संतोषी द्वारा निर्देशित फिल्म 'लाहौर 1947' के बारे में अली फजल ने कहा, ''आमिर खान के साथ काम करना सम्मान की बात है. वह न केवल शानदार एक्टर हैं, बल्कि बेहतरीन प्रोड्यूसर भी हैं. राजकुमार संतोषी का डायरेक्शन फिल्म में यूनीक पर्सपेक्टिव लाता है. मैं इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बनकर भाग्यशाली महसूस कर रहा हूं.''

'ठग लाइफ से जुड़ना सौभाग्य की बात'
अली फजल सुपरस्टार कमल हासन के साथ ठग लाइफ में स्क्रीन स्पेस शेयर करते दिखेंगे. इसका डायरेक्शन मणिरत्नम ने किया है. एक्टर ने कहा, ''मणिरत्नम एक मास्टर स्टोरीटेलर हैं, जिनकी फिल्मों ने भारतीय सिनेमा पर अमिट छाप छोड़ी है. आर्ट को लेकर उनका विजन और डेडिकेशन प्रेरणादायक है. उनके बैनर तले 'ठग लाइफ' से जुड़ना सौभाग्य की बात है.''

जब अनजान बच्ची की जान बचाने के लिए सलमान खान ने लिया ये प्रण, बन गए भारत के पहले बोन मैरो डोनर

'अनुराग बसु की स्टोरीटेलिंग बेजोड़ है'
अनुराग बसु की तारीफ करते हुए अली फजल ने कहा, ''अनुराग बसु की स्टोरीटेलिंग बेजोड़ है. ह्यूमन इमोशन्स और रिलेशनशिप को बारीकियों को दर्शकों के सामने पेश करने की उनकी कला बिल्कुल हटकर है. उनके साथ काम करना एक सपने के सच होने जैसा है.''

इनपुट: एजेंसी

Trending news