'मणिपुर कांड' का वीडियो देख भड़के Akshay Kumar, ट्वीट कर लिखा- बेहद शर्मनाक और घिनौना
Advertisement
trendingNow11787607

'मणिपुर कांड' का वीडियो देख भड़के Akshay Kumar, ट्वीट कर लिखा- बेहद शर्मनाक और घिनौना

Manipur Violence के वीडियो ने चारों तरफ हाहाकार मचा दिया है. हर कोई इस वीडियो को देखकर आग बबूला है. वहीं अब इस वीडियो को लेकर बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार ने चुप्पी तोड़ी है. अक्षय कुमार ने इस हिंसा को लेकर ऐसा ट्वीट किया है जो तेजी से वायरल हो रहा है. अक्षय के अलावा कई और सेलेब्स ने भी इस पूरे मामले पर रिएक्ट किया है.

मणिपुर हिंसा पर अक्षय कुमार का ट्वीट

Akshay Kumar on Manipur Incident: मणिपुर (Manipur Violence) में दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर सड़कों पर घुमाने का वीडियो जैसे ही वायरल हुआ तो हर तरफ बवाल मच गया. इस वीडियो की हर कोई निंदा कर रहा है और ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहा है. इस बीच बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार (Akshay Kumar) ने भी मणिपुर के शर्मनाक वीडियो पर ट्वीट किया है जो तेजी से वायरल हो रहा है. इस ट्वीट में अक्षय कुमार ने मणिपुर में हुईं हिंसा पर अपना गुस्सा जाहिर किया और ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाए ये अपील की है.

अक्षय कुमार ने किया ये ट्वीट
महिलाओं के साथ मणिपुर में हुई शर्मनाक हरकत के वीडियो ने सभी को हिलाकर रख दिया है. हर कोई सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखकर शॉक्ड है और ऐसा करने वालों के खिलाफ एक्शन लेने की डिमांड कर रहा है. वहीं अक्षय कुमार ने भी ट्वीट किया- 'ये वीडियो देखकर हिल गया हूं. महिलाओं के साथ मणिपुर में हुआ ये बर्ताव बेहद शर्मनाक है. मुझे उम्मीद है कि जो भी इसके गुनहगार हैं उन्हें सख्स से सख्त दंड मिले, ताकि कोई भी ऐसा घिनौना काम करने के बारे में सोच भी ना सके.'

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)

 

 

 

अक्षय कुमार के अलावा बॉलीवुड के कई सितारों ने इस वीडियो पर रिएक्ट किया है. ऋचा चड्ढा ने रिएक्ट करते ट्वीट किया- 'शर्मनाक, घिनौना अराजकता.' 

 

 

 

उर्मिता मातोंडकर ने किया रिएक्ट
उर्मिला मातोंडकर ने भी इस वीडियो पर चुप्पी तोड़ी है. एक्ट्रेस ने लिखा- 'शॉक्ड हूं और हिल गई हूं. मणिपुर का ये खौफनाक वीडियो मई का है और अभी तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. उन लोगों को शर्म आनी चाहिए जिनके पास पॉवर है और आराम से बैठे हुए हैं. आखिर इस तरह से आपका भारत कहां जाएगा?'

 

 

 

 

 

 

भड़क उठीं रेणुका शहाणे
रेणुका शहाण ने ट्वीट किया- 'क्या मणिपुर में अत्याचार रोकने वाला कोई नहीं है? अगर आप दो महिलाओं के उस विचलित करने वाले वीडियो से अंदर तक नहीं हिल गए हैं, तो क्या खुद को इंसान कहना भी सही है?'

 

Trending news