अक्षय कुमार की 'भूत बंगला' में तब्बू की हुई एंट्री, जयपुर में चल रही है शूटिंग
Advertisement
trendingNow12601427

अक्षय कुमार की 'भूत बंगला' में तब्बू की हुई एंट्री, जयपुर में चल रही है शूटिंग

Akshay Kumar की 'भूत बंगला' फिल्म को लेकर बड़ी खबर है. फिल्म में एक और हसीना की एंट्री हो गई है. ये हसीना कोई और नहीं तब्बू है. इसका ऐलान खुद खिलाड़ी कुमार ने सोशल मीडिया पर किया.

अक्षय कुमार और तब्बू

Bhoot Bangla Tabu Entry: बॉलीवुड फैंस के लिए खुशखबरी है, क्योंकि मशहूर एक्ट्रेस तब्बू अक्षय कुमार की मच अवेटेड हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'भूत बंगला' का हिस्सा बन गई हैं. इस बात का ऐलान खुद अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर जयपुर में परेश रावल के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए किया. साथ ही इस खबर को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए तब्बू ने हिंट देते हुए कैप्शन में लिखा है, 'हम यहां बंद हैं.'

तब्बू की 'भूत बंगला' में एंट्री

तब्बू को लेकर एकता कपूर ने भी पोस्ट पर कमेंट किया. एकता ने लिखा- 'आपका स्वागत है, हमेशा सम्मान की बात है तब्बू मैम.' 'भूत बंगला' में हंसी और डर का मजेदार मिक्स देखने को मिलेगा, जैसे अक्षय कुमार ने अपनी पिछली फिल्मों 'भूल भुलैया' और 'लक्ष्मी' में किया था.

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Tabu (@tabutiful)

 

जयपुर में हो रही शूटिंग

फिल्म की शूटिंग पिछले हफ्ते राजस्थान के जयपुर में शुरू हुई है. राजस्थान के ऐतिहासिक लोकेशंस फिल्म के कहानी को और भी डरावना और खूबसूरत बनाने में मदद करेंगे. क्रू ने शहर के कुछ खास जगहों पर शूटिंग की है, जिससे फिल्म की रहस्यमय और मजेदार कहानी को असली रूप मिलता है.

कभी बनी थीं 'चुड़ैल', खूबसूरती ऐसी...ऐश्वर्या-सुष्मिता को दी थी टक्कर, अब हैं बौद्ध भिक्षु, पहचाना क्या?

 

फिल्म से काफी उम्मीदें

तब्बू का इस प्रोजेक्ट में आना फिल्म के लिए उम्मीदों को और बढ़ा रहा है. फैंस ये जानने के लिए एक्साइटेड हैं कि अक्षय कुमार के साथ उनका स्क्रीन पर तालमेल कैसा होगा. इंडस्ट्री के जानकारों का कहना है कि 'भूत बंगला' इस साल की बेहतरीन फिल्मों में से एक होने वाली है, जो शानदार परफॉर्मेंस और एक दिलचस्प स्क्रिप्ट का बेहतरीन मेल है.

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)

 

प्रियदर्शन के निर्देशन में बन रही फिल्म 'भूत बंगला' को शोभा कपूर, एकता कपूर और अक्षय कुमार के प्रोडक्शन हाउस 'केप ऑफ गुड फिल्म्स' के बैनर तले प्रोड्यूस किया गया है. फिल्म के को-प्रोड्यूसर्स फारा शेख और वेदांत बाली हैं, और यह बालाजी टेलीफिल्म्स के बैनर तले प्रोड्यूस की गई है.

अगले साल होगी रिलीज

इसकी कहानी आकाश ए कौशिक ने लिखी है, जबकि स्क्रीनप्ले रोहन शंकर, अबिलाश नायर और प्रियदर्शन ने तैयार किया है. फिल्म के डायलॉग्स रोहन शंकर ने लिखे हैं. 'भूत बंगला' 2 अप्रैल 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है.

 

 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.  

 

 

Trending news