Abhishek Bachchan: अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय काफी समय से अपने रिश्तों और तलाक की खबरों को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. इसी बीच जूनियर बच्चन रितेश देशमुख के शो में पहुंचे. जहां उनसे दूसरे बच्चे को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने...
Trending Photos
Abhishek Bachchan On Having Second Child: बी टाउन के जाने-माने कपल अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन काफी लंबे समय से अपने रिश्तों और तलाक की खबरों को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. हालांकि, दोनों में से किसी ने भी अभी तक इन खबरों को लेकर अपनी चुप्पी नहीं तोड़ी है. हाल ही में सोशल मीडिया पर दोनों की साथ में कुछ तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं, जो हालिया इवेंट की हैं, जिनको देखने के बाद फैंस को थोड़ी तो तसल्ली मिली है. इसी बीच अभिषेक बच्चन एक्टर रितेश देशमुख के शो 'केस तो बनता है' पर पहुंचे.
जहां उन्हें रितेश के कई सवालों के जवाब दिए. इसके साथ ही रितेश में जूनियर बच्चन और ऐश्वर्या राय के दूसरी बार माता-पिता बनने की बात भी छेड़ी. अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय ने 2007 में कई साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद शादी की थी. जिसके 4 साल बाद दोनों ने बेटी आराध्या बच्चन का स्वागत किया था. अब उनकी बेटी 13 साल की हो चुकी है और सिंगल चाइल्ड है. ऐसे में फैंस भी ये जानना चाहते हैं कि क्या आराध्या कोई छोटा भाई या बहन नहीं चाहती?
कब दूसरे बच्चे के बनेंगे मम्मी-पापा?
'केस तो बनता है' शो में रितेश ने मजाक में अभिषेक से कहा, 'अमिताभ जी, ऐश्वर्या, आराध्या और आप अभिषेक, ये सब ‘A’ से शुरू होते हैं. तो जया आंटी और श्वेता ने ऐसा क्या कर लिया'. इस पर अभिषेक जोर से हंसने लगते हैं और कहते हैं, 'ये तो उनसे ही पूछना पड़ेगा. लेकिन हमारे परिवार में शायद ये एक परंपरा बन गई है. अभिषेक, आराध्या'. इसी बीच तभी रितेश उन्हें टोकते हुए कहते हैं, 'आराध्या के बाद?'. अभिषेक ने मुस्कुराते हुए कहा, 'नहीं, अब अगली पीढ़ी जो आएगी, तब देखेंगे'.
शादी के रिसेप्शन साथ नजर आए ऐश्वर्या-अभिषेक
रितेश ने तुरंत ही आगे कहा, 'उतना कौन रुकता है? जैसे रितेश, रियान, राहिल. अभिषेक, आराध्या'. इस पर अभिषेक शर्मा गए और बोले, 'उम्र का लिहाज किया करो, रितेश. मैं तुमसे बड़ा हूं'. इसके बाद रितेश ने अभिषेक के पैर छू लिए और ये सीन देखने के बाद सब ठहाके मारकर हंसने लगे. हाल ही में, अभिषेक और ऐश्वर्या ने तलाक की अफवाहों को खारिज करते हुए एक शादी के रिसेप्शन में साथ दिखकर सबको चौंका दिया. दोनों ने वहां साथ में कई फोटोज क्लिक किए, जो अब तक वायरल हो रही हैं.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.