Summer Vacation 2023: राजस्थान में लंबी रहने वाली हैं गर्मियों की छुट्टियां, जानें कब से कब तक रहेगी स्कूली बच्चों की मौज
Advertisement
trendingNow11700434

Summer Vacation 2023: राजस्थान में लंबी रहने वाली हैं गर्मियों की छुट्टियां, जानें कब से कब तक रहेगी स्कूली बच्चों की मौज

Rajasthan Summer Vacation 2023: राजस्थान इन दिनों बोर्ड रिजल्ट को लेकर चर्चा में है.  वहीं, दूसरी और स्कूलों में  समर वेकेशन 2023 की शुरुआत  हो चुकी है. जानिए कब से कब तक बंद रहेंगे स्कूल 

Summer Vacation 2023: राजस्थान में लंबी रहने वाली हैं गर्मियों की छुट्टियां, जानें कब से कब तक रहेगी स्कूली बच्चों की मौज

Schools Summer Vacation 2023: सूरज की किरणों ने धरतीवासियों पर अपना कहर ढाना शुरू कर दिया है. ऐसे में लोगों का घर से बाहर सड़कों पर निकलना तपती भट्टी में चलने के समान है. इस चिलचिलाती धूप में कामकाजी लोगों के अलावा कोई घर से बाहर जाना भी नहीं चाहता. ऐसे में स्कूली बच्चों को राहत देते हुए राजस्थान सरकार ने स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश शुरू कर दिए हैं. यहां जानिए कि राजस्थान में कब से कब तक स्कूल बंद रहेंगे और बच्चे पढ़ाई-लिखाई से बेफिकर होकर मौज करेंगे. 

इस तारीख तक बंद रहेंगे स्कूल
गौरतलब है, राजस्थान में स्कूलों में नया शिक्षण सत्र की शुरुआत  1 मई से हुई थी. जानकारी के मुताबिक 1 मई से लेकर 16 मई 2023 तक राज्य के सभी सरकारी स्कूलों को खोलने का आदेश था. वहीं, समर वेकेशन की तारीखें 17 मई से लेकर 23 जून 2023 तक निर्धारित की गई थीं. आदेश के मुताबिक 17 मई से राजस्थान के स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियां शुरू हो चुकी हैं. जयपुर, अजमेर, कोटा सहित राजस्थान के अन्य शहरों में गर्मियों की छुट्टियां लंबी रहने वाली है. हालांकि, पिछले साल समर वेकेशन 1 मई से शुरू होकर 30 जून तक थे. 

राजस्थान बोर्ड 10th, 12th रिजल्ट 2023
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन, अजमेर की ओर से कक्षा 10वीं का रिजल्ट मई के इसी सप्ताह में जारी किया जा सकता है. राजस्थान बोर्ड 12वीं साइंस और कॉमर्स रिजल्ट 2023 की घोषणा जल्द ही की जानी है. राजस्थान के शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने 8वीं की बोर्ड परीक्षा के नतीजे कल, 17 मई 2023 को जारी कर दिए, जिसमें लगभग 13 लाख विद्यार्थी शीमिल हुए थे.

समर वेकेशन होंगे लंबे
वहीं, समर वेकेशन का बच्चों को बेसब्री से इंतजार रहता है.  बच्चों को लेकर इसी समय बेफिकर होकर घूमने जाया जा सकता है, ऐसे में पेरेंट्स को भी गर्मियों की छुट्टियों का बेसब्री से इंतजार रहता हैं. इसके अलावा यही समय होता है जब बच्चे सिंगिंग, डांसिंग, पेंटिंग, म्यूजिक, कुकिंग, स्वीमिंग, स्केटिंग जैसी अपनी पसंदीदा एक्टिविटी में हिस्सा लेकर खुशी-खुशी कुछ नया सीखते हैं. 

जरूर पढ़ें
Knowledge: आखिर बुलेटप्रूफ गाड़ी में ऐसा क्या लगा होता है, जो गोली को अंदर नहीं आने देता? 

Success Tips: सोशल मीडिया पर घंटों एक्टिव रहने वाली इस CBSE Topper ने दिया सफलता का मूलमंत्र, जो है सभी के काम का
 

Trending news