GK Quiz: एक ऐसा जानवर जिसके चार पैर होते हैं, लेकिन ये तीन पैरों का ही करता है इस्तेमाल?
Advertisement
trendingNow12003294

GK Quiz: एक ऐसा जानवर जिसके चार पैर होते हैं, लेकिन ये तीन पैरों का ही करता है इस्तेमाल?

GK Quiz: आज हम आपके लिए जीके के कुछ सवाल लेकर आए हैं, जो आपके बहुत काम के हैं. इन सवालों के जवाब भी बेहद आसान हैं. ये क्विज सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए काम की है.

GK Quiz: एक ऐसा जानवर जिसके चार पैर होते हैं, लेकिन ये तीन पैरों का ही करता है इस्तेमाल?

GK Quiz: पढ़ने-लिखने की बात आए और जनरल नॉलेज व करेंट अफेयर्स की बात न हो ऐसा होना तो नामुमकिन है. यहां हम आपके लिए जीके और करेंट अफेयर्स से जुड़े कुछ सवाल लेकर आए हैं, ताकि इस क्विज प्रतियोगिता के जरिए आप ज्यादा से ज्यादा नॉलेज प्राप्त कर सके. नौकरी के लिए इंटरव्यू हो या फिर कॉम्पीटिटिव एग्जाम्स हो, आजकल जनरल नॉलेज और करेंट अफेयर्स से जुड़े सवाल पूछे जाते हैं. 

सवाल - दुनिया का सबसे लम्बा जीव कौन सा है?
जवाब  - दुनिया का सबसे लंबा जीव ब्लू व्हेल है, जो कि एक समुद्री जीव है यहां लगभग 30 मीटर लंबी होती है. इसका वजन 173 टन दर्ज किया गया है.

सवाल - दुनिया का सबसे छोटा घोड़ा
जवाब  - थंबेलिना (Thumbelina) दुनिया का सबसे छोटा घोड़ा है. 

सवाल - ऐसा कौन सा जानवर है, जिसके पैर नहीं होते हैं?
जवाब  - अमीबा एक सूक्ष्म जीव है, जिसके पैर नहीं होते हैं. अमीबा एक कोशिकीय जीव हैं, माना जाता है कि वह गति सुडो पोरिया की सहायता से करता है.

सवाल - प्रोटीन जो कोशिका के अंदर उपयोग की जाती है, किसके द्वारा संश्लेषित होती है?
जवाब - मुक्त राइबोसोमस द्वारा संश्लेषित होती है. 

सवाल - ऐसा कौन सा जानवर है जो तीन पैरों से चलता है?
जवाब  - मीरकैट (Meerkats) नाम का एक जानवर है, जो 3 पैरों पर खड़ा होकर चलता है. हालांकि, इसके चार पैर होते हैं. 

सवाल - दुनिया का सबसे छोटा जीव कौन सा है?
जवाब  - दुनिया का सबसे छोटा कुत्ता पर्ल है, जिसे आप अपनी पॉकेट में रख सकते हैं, जिसका नाम गिनीज बुक में शामिल है. यह चिहुआहुआ प्रजाति का पैकेट साइज का कुत्ता है. साल 2020 में पैदा हुए पर्ल की हाइट 9.14 सेंटीमीटर (3.59 इंच) और लंबाई 12.7 सेंटीमीटर (5.0 इंच) है. इससे पहले यह रिकॉर्ड 3 फुट 7 इंच के मिरेकिल मिली के नाम था, जो सिर्फ 500 ग्राम का है.

Trending news