Rojgar: युवाओं को नौकरी के लिए नहीं पड़ेगा भटकना, रेलवे देगा ट्रेनिंग, रेल कौशल विकास योजना के लिए अभी करें रजिस्ट्रेशन
Advertisement

Rojgar: युवाओं को नौकरी के लिए नहीं पड़ेगा भटकना, रेलवे देगा ट्रेनिंग, रेल कौशल विकास योजना के लिए अभी करें रजिस्ट्रेशन

Railway Training Program:रेल कौशल विकास योजना 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं. इस योजना के तहत 75 रेलवे प्रशिक्षण संस्थानों ने अभ्यर्थियों के आवेदन आमंत्रित किए हैं, जिसके तहत उन्हें 100 घंटे की ट्रेनिंग दी जाएगी. 

Rojgar: युवाओं को नौकरी के लिए नहीं पड़ेगा भटकना, रेलवे देगा ट्रेनिंग, रेल कौशल विकास योजना के लिए अभी करें रजिस्ट्रेशन

Rail Kaushal Vikas Yojana 2023: हमारें देश के ज्यादातर युवा इंडियन रेलवे में नौकरी का सपना देखते हैं और इसके लिए कड़ी मेहनत भी करते हैं. अब युवाओं को रोजगार देने और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में रेलवे ने बेहतर पहल की है. दरअसल, रेलवे द्वारा युवाओं को ट्रेंनिग दी जाएगी, ये एक शॉर्ट टर्म ट्रेनिंग प्रोग्राम होगा. इसे करने के बाद स्किल्ड युवा रोजगार हासिल कर सकेंगे. आपको बता दें कि रेलवे द्वारा ये ट्रेनिंग प्रोग्राम आयोजित किए जाएंगे. मिनिस्ट्री ऑफ रेलवे ने शॉर्ट टर्म ट्रेनिंग प्रोग्राम के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. 

कौशल प्रशिक्षण प्रोग्राम
रेलवे द्वारा प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत रेल कौशल विकास योजना 2023 की शुरुआत की गई है. कौशल प्रशिक्षण प्रोग्राम के लिए अभ्यर्थी रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. इस योजना 2023 के तहत अभ्यर्थियों को एसी मैकेनिक, कारपेंटर, कंप्यूटर बेसिक, सीएनएसएस, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंस्ट्रूमेंटेशन, टेक्नीशियन, वेल्डिंग, आईटी बेसिक आदि का कौशल प्रदान किया जाएगा. 

रेलवे कौशल विकास योजना का उद्देश्य
रेलवे कौशल विकास योजना 17 सितंबर 2021 को रेल मंत्री द्वारा लागू की गई थी. इस योजना की शुरुआत देश के युवाओं को रोजगार उन्मुख बनाने और गांवों को उद्योग आधारित कौशल प्रशिक्षण देने के लिए की गई है. इसका प्रमुख उद्देश्य रेलवे कौशल विकास योजना द्वारा युवाओं का कौशल बढ़ाना है. 

जानें कब तक भरे जाएंगे आवेदन 
रियल कौशल विकास योजना 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन 7 जनवरी से 20 जनवरी 2023 तक भरे जाएंगे. 

रेलवे कौशल प्रशिक्षण के क्षेत्र
इलेक्ट्रीशियन
फिटर
मशीनिस्ट
वेल्डर

आयु सीमा
रेल कौशल विकास योजना के तहत आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की आयु सीमा 18 से 35 साल निर्धारित की गई है. 

जरूरी योग्यता
रेल कौशल विकास योजना 2023 के तहत आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं पास की योग्यता होनी चाहिए. 

जरूरी डॉक्यूमेंट्स
10वीं की मार्कशीट
बर्थ सर्टिफिकेट
फोटोग्राफ और सिग्नेचर
आधार/कार्ड बैंक/पासबुक/राशन कार्ड/पैन कार्ड
10 रुपये का स्टांप पेपर
मेडिकल सर्टिफिकेट

ऐसे होगा सिलेक्शन 
रेल कौशल विकास योजना में अभ्यर्थियों का सिलेक्शन 10वीं के अंकों के आधार पर किया जाएगा.
अभ्यर्थियों का चयन होने के बाद में 18 दिन की ट्रेनिंग दी जाएगी, जिसमें उन्हें लिखित परीक्षा में 55 फीसदी अंक लाना होगा.
वहीं, प्रैक्टिकल में 60 फीसदी नंबर लाना जरूरी है. 

ऐसे करें अप्लाई
सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
अब होम पेज पर ऑनलाइन आवेदन पर क्लिक करें और अपना रजिस्ट्रेशन करें.
रजिस्ट्रेशन करने के बाद में आप लॉगइन करें.
अब कंप्लीट प्रोफाइल पर क्लिक करें.
अब आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी दर्ज करें.
सभी जरूरी डॉक्यूमेट्स अपलोड करें और सबमिट कर दें. 
अब फॉर्म का एक प्रिंट आउट निकाल लेना लें. 

Trending news