HP TET 2022: आवेदन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें लास्ट डेट सहित अन्य डिटेल
Advertisement
trendingNow11214962

HP TET 2022: आवेदन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें लास्ट डेट सहित अन्य डिटेल

जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक अभ्यर्थी 2 से 4 जुलाई, 2022 तक 300  के लेट फीस के साथ भी ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. अभ्यर्थियों को सलाह है कि वो आवेदन नोटिफिकेशन पढ़ने के बाद ही करें. क्योंकि गलत भरा हुआ फॉर्म विभाग की तरफ से एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा.

 

HP TET 2022: आवेदन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें लास्ट डेट सहित अन्य डिटेल

नई दिल्ली. HP TET 2022: हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE) ने शिक्षक पात्रता परीक्षा (HPTET) के लिए आवेदन प्रक्रिया आज 10 जून से शुरू कर दी है. जो अभ्यर्थी इच्छुक और योग्य हैं, वो  1 जुलाई तक ऑफिशियल वेबसाइट hpbose.org पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन का स्टेप्स ऑफिशियल वेबसाइट पर दिया गया है.

जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक अभ्यर्थी 2 से 4 जुलाई, 2022 तक 300  के लेट फीस के साथ भी ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. अभ्यर्थियों को सलाह है कि वो आवेदन नोटिफिकेशन पढ़ने के बाद ही करें. क्योंकि गलत भरा हुआ फॉर्म विभाग की तरफ से एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा.

नोटिफिकेशन के अनुसार जनरल और सब- कैटेगरी (पीएचएच को छोड़कर) के लिए परीक्षा शुल्क 800 रुपए और ओबीसी/एसटी/एससी/पीएचएच कैटेगरी के लिए 500 रुपए है. अधिक जानकारी अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं. वहीं, अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जमा करने के बाद 5 जुलाई से 7 जुलाई रात 11:59:00 बजे तक आवेदन सुधार का समय दिया जाएगा.

ऐसे कर सकेंगे आवेदन
स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org. पर जाएं.
स्टेप 2-  ‘HP TET 2022’ लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3- ‘register tab’ लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4- आवेदन फीस भरें.
स्टेप 5- भविष्य के लिए उसी की हार्ड कॉपी अपने पास रखें.

 

Trending news