Quiz: साल में कितने महीने ऐसे हैं, जिनमें 28 दिन होते हैं? 99% लोग फेल
Advertisement
trendingNow11926926

Quiz: साल में कितने महीने ऐसे हैं, जिनमें 28 दिन होते हैं? 99% लोग फेल

GK Quiz Online: आज हम आपको जीके के ऐसे ही सवालों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके बहुत काम के तो हैं ही लेकिन आसान भी हैं.

Quiz: साल में कितने महीने ऐसे हैं, जिनमें 28 दिन होते हैं? 99% लोग फेल

General Knowledge Trending Quiz: नौकरी की बात आए और जनरल नॉलेज की बात न हो ऐसा होना बड़ा मुश्किल है. आज हम आपको ऐसी ही जनरल नॉलेज से रूबरू कराने जा रहे हैं जो आपकी नौकरी में हेल्प कर सकती है. हेल्प ऐसे कर सकती है कि जनरल नॉलेज के सवाल आपसे किसी भी फॉर्म में पूछे जा सकते हैं. इसलिए आपकी जनरल नॉलेज जितनी अच्छी होगी आपके नौकरी पाने के चांसेस उतने ही ज्यादा होंगे. तो हम यहां आपको जीके के सवाल और उनके जवाब बता रहे हैं.

सवाल 1 - ऐसी कौन-सी चीज है, जो समुद्र में पैदा होती है और आपके घर में रहती है?
जवाब 1 - समुद्र में पैदा होकर हमारे घर मे रहने वाली चीज का नाम नमक है.

सवाल 2 - ऐसी कौन-सी चीज है, जो सोने की है मगर सुनार की दुकान पर नहीं मिलती?
जवाब 2 - ऐसी चीज तकिया और चारपाई हैं जो सोने के लिए होती हैं लेकिन सुनार की दुकान पर नहीं मिलते हैं.

सवाल 3 - कोई इंसान 30 दिन तक नींद लिए बिना कैसे रह सकता है?
जवाब 3 - कोई इंसान 30 दिन तक, रात में नींद लेकर रह सकता है.

सवाल 4 - ऐसी कौन-सी चीज है, जो फटने पर आवाज नहीं करती है?
जवाब 4 - उस चीज का नाम दूध है जिसके फटने पर आवाज नहीं होती है.

सवाल 5 - वो कौन है, जिसका पेट फूला हुआ है मगर वो दवाई नहीं खाता और दिन-रात बिस्तर पर हीं लेटा रहता है ?
जवाब 5 - वो तकिया है जो हर वक्त लेटा ही रहता है.

सवाल 6 - कितने महीने ऐसे है, जिसमें 28 दिन होते हैं ?
जवाब 6 - साल के हर महीने में 28 दिन जरूर होते हैं, मतलब साल के 12 महीनों में 28 दिन होते हैं. 

Trending news