Amitabh Bachchan Health Problems: कई बीमारियों और इंजरी के बावजूद 80 साल के अमिताभ बच्चन अब भी 6 फिल्मों का हिस्सा हैं. इनके खाते में प्रोजेक्ट के, खाकी 2, गणपत, ब्रह्मास्त्र 2, बटरफ्लाइ, घूमर जैसी फिल्में हैं.
Trending Photos
Amitabh Bachchan Coolie Accident: प्रोजेक्ट के (Project K) की शूटिंग के दौरान अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की पसलियों पर चोट आई, जिससे उन्हें सांस लेने में भी दिक्कत होने लगी. ये हादसा हैदराबाद में एक एक्शन सीक्वेंस शूट करते हुए हुआ था. 80 साल के बिग बी फिलहाल मुंबई लौट आए हैं, लेकिन रिकवरी में अभी चंद हफ्ते लगेंगे. ये पहली बार नहीं है जब बिग बी सेट पर बड़े हादसे का शिकार हुए हैं. इससे पहले भी अमिताभ बच्चन 40 साल पहले कुली के सेट पर हुए हादसे से जान गंवाने से बचे थे लेकिन कई दिनों तक क्लीनिकली डेड थे. खुद ठीक होने के बाद बिग बी ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें नहीं पता था कि वो मरने वाले हैं. वो बेसुध हो चुके थे और उन्हें इतना दर्द हो रहा था कि उन्हें कुछ समझ नहीं आ रहा था.
सिर्फ 25 प्रतिशत लिवर पर सर्वाइव कर रहे हैं बिग बी
कुछ सालों पहले भी ठग्स ऑफ हिंदोस्तान की शूटिंग के दौरान भी उनके कंधों पर चोट लग चुकी है. एक्शन सीन के लिए बिग बी के बॉडी डबल का इस्तेमाल होना था, लेकिन वो नहीं माने और उन्होंने खुद एक्शन किया. इसके अलावा अमिताभ बच्चन को अस्थमा है, वहीं लिवर सिरोसिस से भी इनका लिवर 75 प्रतिशत काम करना बंद कर चुका है. बिग बी सिर्फ 25 प्रतिशत लिवर पर सर्वाइव कर रहे हैं. इसके अलावा अमिताभ हेपेटाइटिस बी जैसी बीमारी से भी पीड़ित हैं, जो एक लापरवाही का नतीजा है.
6 फिल्मों में कर रहे हैं काम
दरअसल, जब कुली सेट में हुए हादसे के बाद अमिताभ को ब्लड डोनर की जरुरत पड़ी तो उन्हें खून देने के लिए जन सैलाब आ गया. इसी दौरान लापरवाही में उन्हें एक ऐसे शख्स का खून चढ़ा दिया गया, जो हेपेटाइटिस बी का शिकार था. खून चढ़ने से बिग बी भी इसके शिकार हो गए. इसके अलावा वो टीबी को मात दे चुके हैं. इन चोटों और बीमारियों के बावजूद 80 साल के अमिताभ बच्चन अब भी 6 फिल्मों का हिस्सा हैं. इनके खाते में प्रोजेक्ट के, खाकी 2, गणपत, ब्रह्मास्त्र 2, बटरफ्लाइ, घूमर जैसी फिल्में हैं.