UP Police Bharti 2022: यूपी पुलिस में 2430 पदों पर भर्ती का एग्जाम, UPPRPB का ये है लेटेस्ट अपडेट!
Advertisement
trendingNow11354184

UP Police Bharti 2022: यूपी पुलिस में 2430 पदों पर भर्ती का एग्जाम, UPPRPB का ये है लेटेस्ट अपडेट!

UP Police Radio Operator Recruitment: अब, बोर्ड 5.39 लाख उम्मीदवारों के लिए परीक्षा आयोजित करेगा, जिसके लिए बोर्ड ने कंपनियों और परीक्षा एजेंसियों से निविदाएं आमंत्रित की हैं.

UP Police Bharti 2022: यूपी पुलिस में 2430 पदों पर भर्ती का एग्जाम, UPPRPB का ये है लेटेस्ट अपडेट!

UP Police Bharti 2022: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) रेडियो ब्रांच के तहत 2430 खाली पदों को भरेगा. कुल पदों में से1374 खाली पद सहायक ऑपरेटर के लिए, 936 हेड ऑपरेटर के लिए और 120 खाली पद वर्क शॉप हैंड के लिए हैं. इसके लिए बोर्ड को 539841 आवेदन प्राप्त हुए हैं. Assistant Operator के पद पर भर्ती के लिए 389711 आवेदन मिले हैं. वहीं Head Operator के पद पर भर्ती के लिए 76516 आवेदन मिले हैं. इसके अलावा Work Shop Hand के लिए 73614 आवेदन मिले हैं. 

अब, बोर्ड 5.39 लाख उम्मीदवारों के लिए परीक्षा आयोजित करेगा, जिसके लिए बोर्ड ने कंपनियों और परीक्षा एजेंसियों से निविदाएं आमंत्रित की हैं. यूपी के अलग अलग केंद्रों पर लिखित परीक्षा और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन / शारीरिक मानक परीक्षण के संचालन के लिए विशेष रूप से बिड्स आमंत्रित की जा रही हैं. निविदा प्राप्त करने की आखिली तारीख 06 अक्टूबर 2022 सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक है और तकनीकी बोली खोलने की तारीख 06 अक्टूबर 2022 को दोपहर 3 बजे है. निविदाओं को पूरा करने में एक महीने का समय लगने की उम्मीद है. इसलिए, हम दिसंबर 2022 या जनवरी 2023 के महीने में परीक्षा की उम्मीद कर सकते हैं.

जिस कंपनी को भर्ती परीक्षा आयोजित करने की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी, वह ओएमआर लिखित परीक्षा, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, पीएसटी के दौरान बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन और फाइनल सिलेक्शन लिस्ट तैयार करने जैसी सभी परीक्षा प्रक्रियाओं का ध्यान रखने जैसे काम देखेगी. बोर्ड ने 27 जनवरी से 22 मार्च 2022 तक पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए थे. पिछले हफ्ते यूपी पुलिस में स्पोर्ट्स कोटे से कांस्टेबलों की भर्ती के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू की गई थी.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news