Interesting GK Quiz: देश को सबसे ज्यादा आईएएस देने वाला गांव कौन सा है?
Advertisement
trendingNow12005025

Interesting GK Quiz: देश को सबसे ज्यादा आईएएस देने वाला गांव कौन सा है?

GK Quiz: जनरल नॉलेज से जुड़े सवाल एसएससी, बैंकिग, रेलवे जैसी अन्य कॉम्पिटेटिव एग्जाम में पूछे जाते हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं, जिनके बारे में शायद आपने पहले कभी ना सुना हो.

Interesting GK Quiz: देश को सबसे ज्यादा आईएएस देने वाला गांव कौन सा है?

GK Quiz: जनरल नॉलेज क्विज़ नॉलेज बढ़ाने करने का एक मजेदार तरीका है. हालांकि, कभी-कभी आपकी प्रश्नोत्तरी के लिए मज़ेदार, लेकिन चुनौतीपूर्ण प्रश्नों के बारे में सोचना मुश्किल हो सकता है. यहां आपके लिए कुछ मजेदार और जानकारीपूर्ण सवालों की एक क्विज दी गई है. इन सवालों के जवाब देकर आप अपना आईक्यू लेवल टेस्ट कर सकते हैं. सरकारी नौकरी के लिए लाखों उम्मीदवार प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होते हैं.

इन परीक्षाओं के लिए कैंडिडेट्स को जनरल नॉलेज और करंट अफेयर्स पढ़ना ही पड़ता है. इसके बिना परीक्षा पास करना नामुमकिन सा है. आज हम आपके लिए सरकारी नौकरी में पूछे जाने वाले कई सवाल लेकर आए हैं, जो तैयारी के दौरान आपके बेहद काम आ सकते हैं.

सवाल - भारत में सबसे ज्यादा गांव किस राज्य में हैं?
जवाब - भारत में सबसे ज्यादा गांव यूपी में है. उत्तर प्रदेश में लगभग 1 लाख बसे हुए गांव हैं और इस तरह यह सबसे अधिक संख्या में बसे हुए गांवों वाला राज्य है. 

सवाल - देश को सबसे ज्यादा IAS देने वाले दो राज्य कौन से हैं?
जवाब - ये राज्य यूपी और बिहार हैं.

सवाल  - दुनिया का सबसे पुराना फल कौन-सा है?
जवाब  - अंजीर विश्व के सबसे पुराने फलों में से एक है.

सवाल  - सबसे ज्यादा आईएएस वाला गांव कौन सा है?
जवाब  - पूर्वी राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले के गांव बामनवास को आईएएस, आईपीएस अधिकारियों का गांव कहा जाता है. यहां से अब तक 150 से भी ज्यादा प्रशासनिक अधिकारी बने हैं.

सवाल  - किस जानवर के दूध से बना पनीर सबसे महंगा होता है?
जवाब  - गधी के दूध से बना पनीर विश्व का सबसे महंगा पनीर बनाया जा रहा है.यह पनीर 800 पौंड (68,800 रुपये) प्रति किलो बिकता है. बताया जाता है कि गधी के 25 किलो दूध से एक किलो पनीर बनता है, जिसका स्वाद भेड़ के दूध के पनीर से मिलता-जुलता है. 

Trending news