ऊर्जा क्षेत्र में करियर बनाने वालों के लिए शानदार मौका, सतलुज जल विद्युत निगम में होने जा रही ट्रेड अपरेंटिस भर्ती
Advertisement
trendingNow12018816

ऊर्जा क्षेत्र में करियर बनाने वालों के लिए शानदार मौका, सतलुज जल विद्युत निगम में होने जा रही ट्रेड अपरेंटिस भर्ती

Apprentice Bharti 2023: एसजेवीएन में काम करने की ख्वाहिश रखने वालों के लिए अच्छी मौका है. एसजेवीएन अपरेंटिस भर्ती 2023 ऊर्जा क्षेत्र में एक प्रेरक करियर बनाने में रुचि रखने वालों के लिए एक बेहतरीन विकल्प है. 

ऊर्जा क्षेत्र में करियर बनाने वालों के लिए शानदार मौका, सतलुज जल विद्युत निगम में होने जा रही ट्रेड अपरेंटिस भर्ती

SJVN Apprentice Recruitment 2023: सतलुज जल विद्युत निगम लिमिटेड में कई पदों के लिए भर्तियां निकाली हैं. अगर आप ऊर्जा क्षेत्र में नोकरी की तलाश कर रहे हैं, तो आपके लिए अचिछी अपॉर्चुनिटी है. एसजेवीएन ने लगभग 400 पदों के लिए एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है.

इच्छुक कैंडिडेट्स एसजेवीएन की आधिकारिक वेबसाइट sjvn.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. एसजेवीएन भर्ती 2023 में रुचि रखने वाले उम्मीदवारों के लिए यहां भर्ती से जुड़ी तमाम डरूरी डिटेल्स दी जा रही है. साथ ही यहां आवेदन करने की आसान प्रक्रिया स्टेप-बाय-स्टेप बताई जा रही है.  

आवेदन की लास्ट डेट
एसजेवीएन ट्रेड अपरेंटिस भर्ती 2023 के लिए उम्मीदवार 7 जनवरी 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती से जुड़ी ज्यादा जानकारी हासिल करने के लिए भर्ती नोटिफिकेशन जरूर चेक कर लें. 

वैकेंसी डिटेल
एसजेवीएन स्थायी ऊर्जा क्षेत्र में योगदान देने के इच्छुक ऊर्जावान उम्मीदवारों का स्वागत करता है. सतलुज जल विद्युत निगम लिमिटेड की इस भर्ती प्रक्रिया के तहत ग्रेजुएट से लेकर डिप्लोमा और ट्रेड अपरेंटिस तक विभिन्न स्तरों पर करीब 400 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी.

एसजेवीएन भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
आवेदन के लिए सबसे पहले एसजेवीएन की आधिकारिक वेबसाइट sjvn.nic.in पर जाएं.
भर्ती विज्ञापन 116/2023 के विरुद्ध अपरेंटिस पदों की भर्ती पर क्लिक करें. 
आवेदन प्रक्रिया शुरू करने के लिए ऑनलाइन आवेदन का विकल्प चुनें.
ऑनलाइन आवेदन करने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि सभी जानकारी और जरूरी दस्तावेज तैयार हों.
रजिस्ट्रेशन करने के लिए पोस्ट एप्लाइड नाम, उम्मीदवार का नाम, मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी जैसे डेटा दर्ज करें.
रजिस्ट्रेशन के बाद उम्मीदवारों को उनके ईमेल आईडी या मोबाइल नंबर पर आवेदन अनुक्रम संख्या (यूजर आईडी) और पासवर्ड मिलेगा.
अब आप व्यक्तिगत और शैक्षिक विवरण दर्ज करें.
इसके बाद आवेदन शुल्क भुगतान करें.
आगे के लिए इसे सेव करके रख लें.

Trending news