Dhirendra Shastri-Jaya Kishori: जया किशोरी या बागेश्‍वर बाबा धीरेंद्र शास्‍त्री, जानिए कौन कितना है पढ़ा लिखा
Advertisement

Dhirendra Shastri-Jaya Kishori: जया किशोरी या बागेश्‍वर बाबा धीरेंद्र शास्‍त्री, जानिए कौन कितना है पढ़ा लिखा

Jaya Kishori and Bageshwar Baba: छतरपुर के बागेश्‍वर धाम के पीठाधीश्‍वर पंडित धीरेंद्र कृष्‍ण शास्‍त्री दिव्‍य दरबार को लेकर चर्चा में हैं. इनके अलावा मोटिवेशनल स्‍पीकर जया किशोरी भी चर्चाओं में हैं.

Dhirendra Shastri-Jaya Kishori: जया किशोरी या बागेश्‍वर बाबा धीरेंद्र शास्‍त्री, जानिए कौन कितना है पढ़ा लिखा

Jaya Kishori and Bageshwar Baba Dhirendra Shastri Education: कथावाचक जया किशोरी और बागेश्‍वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री का नाम तो आपने सुना होगा. दोनों ही चर्चाओं में रहते हैं. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि दोनों ने कहां तक पढ़ाई की और कितनी पढ़ाई की है. छतरपुर के बागेश्‍वर धाम के पीठाधीश्‍वर पंडित धीरेंद्र कृष्‍ण शास्‍त्री दिव्‍य दरबार को लेकर चर्चा में हैं. इसके अलावा सोशल मीडिया में धीरेंद्र शास्‍त्री और मोटिवेशनल स्‍पीकर जया किशोरी की शादी को लेकर खबरें चली हैं. ऐसे में हम आपको इन दोनों की पढ़ाई के बारे में बताने जा रहे हैं कि कौन ज्‍यादा पढ़ा-लिखा कौन है.

जया किशोरी ने श्री शिक्षणाटन कॉलेज और कोलकाता की महादेवी बिरला विश्व अकादमी से अपनी पढ़ाई पूरी की है. उन्होंने ओपन स्कूलिंग से बी.कॉम की पढ़ाई की है. उन्हें पढ़ाई करना बहुत पसंद है. एक इंटरव्यू के दौरान जया किशोरी ने बताया था कि वो और पढ़ाई करना चाहती हैं. उन्होंने अपनी 12वीं की पढ़ाई के समय श्रीमद भागवत कथा को तैयार किया था. वह अपनी पढ़ाई के साथ साथ भजन ,गीता के पाठ भी करती थीं.

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने अपनी शुरुआती पढ़ाई हिंदी मीडियम से कक्षा 8 तक पूरी की, हायर स्टडीज के लिए गांव में स्कूल नहीं होने के कारण उन्होंने कक्षा 9 से 12 तक की पढ़ाई गंज में पूरी की. उस समय परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी. 12वीं के बाद उन्होंने ग्रेजुएशन में बीए की पढ़ाई की. इसके बाद धीरेंद्र कृष्ण समाजसेवा और मानव सेवा में लग गए और पढ़ाई छोड़ दी. के अनुयायियों की संख्‍या हजारों-लाखों में है. वह खुद को हनुमान और बालाजी का भक्त बताते हैं. उनका दावा है कि वह लोगों की अर्जियां अपने इष्‍ट तक और इष्‍ट की चेतना लोगों तक पहुंचाते हैं. 

भारत की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की जरूरत नहीं

Trending news