HBSE 10th Topper List: हरियाणा बोर्ड 10वीं में 3 स्टूडेंट्स ने किया टॉप, जानिए कितने आए नंबर
Advertisement

HBSE 10th Topper List: हरियाणा बोर्ड 10वीं में 3 स्टूडेंट्स ने किया टॉप, जानिए कितने आए नंबर

Haryana Board Class 10 Topper: हरियाणा बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2023 में यदि किसी स्टूडेंट के उम्मीद से कम मार्क्स आए हैं तो स्टूडेंट्स दोबारा कॉपी चेकिंग के लिए आवेदन कर सकते हैं. 

HBSE 10th Topper List: हरियाणा बोर्ड 10वीं में 3 स्टूडेंट्स ने किया टॉप, जानिए कितने आए नंबर

HBSE 10th Topper List: हरियाणा बोर्ड 10वीं का रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाट्स के अलावा थर्ड पार्टी वेबसाइट्स पर भी जारी हो गया है. एचबीएसई कक्षा 10 में रेगुलर स्टूडेंट्स 65.43 फीसदी पास हुए हैं वहीं प्राइवेट स्टूडेंट्स 52.13 फीसदी पास हुए हैं. एचबीएसई कक्षा 10 के रिजल्ट में प्राइवेट स्कूलों ने 75.65 फीसदी पास प्रतिशत दर्ज किया है, जो सरकारी स्कूलों के पास प्रतिशत 57.73% से ज्यादा है. एचबीएसई कक्षा 10 के रिजल्ट में उपस्थित होने वाले 1,49,439 लड़कों में से 91,772 पास हुए, जबकि 1,36,986 लड़कियों में से 95,629 पास हुई हैं. 

इस साल टॉपर की करें तो एनजेएम हाई स्कूल बुसान (भिवानी) की सोनू, न्यू सन राइज सीनियर सेकेंडरी स्कूल, भूना (फतेहाबाद) के हिमेश, संत बाबा घोघर पब्लिक स्कूल, सिकंदरपुर माजरा (सोनीपत) की वर्षा और को पहला स्‍थान मिला है. टॉपर्स ने 500 में से 498 नंबर स्‍कोर किए हैं. इस साल 2,96,329 स्टूडेंट्स ने हरियाणा बोर्ड कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था.

स्टूडेंट्स अपनी मार्कशीट चेक करने के लिए एचबीएसई हरियाणा बोर्ड रिजल्ट लिंक 2023 पर अपना नाम, मां का नाम और रोल नंबर एंटर करना होगा. स्टूडेंट्स SMS या फिर मोबाइल ऐप के माध्यम से भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इस बात का ध्यान रखें कि अपनी मार्कशीट को अच्छे से चेक कर लें उसमें कोई गलती न हो. अगर गलती हो तो तुरंत बोर्ड और अपने स्कूल से कॉन्टेक्ट करें.

पिछले साल 10वीं कक्षा का रिजल्ट 73.18 प्रतिशत रहा था. इसमें भी लड़कियों का रिजल्ट 76.26 फीसदी तो लड़कों का रिजल्ट 70.50 फीसदी रहा था. हरियाणा बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2023 में यदि किसी स्टूडेंट के उम्मीद से कम मार्क्स आए हैं तो स्टूडेंट्स दोबारा कॉपी चेकिंग के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर शुरू होगी. आवेदन के दौरान स्टूडेंट्स 800 रुपये के फीस का भी भुगतान करना होगा. गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) परीवारों से सम्बन्धित स्टूडेंट्स के लिए फीस 200 रुपये ही है.

Trending news