NCERT Free Courses: ये कोर्स इंटरैक्टिव हैं और देश के टॉप शिक्षकों द्वारा तैयार किए गए हैं. साथ ही सभी स्टूडेंट्स के लिए फ्री में उपलब्ध हैं.
Trending Photos
SWAYAM Portal Registration: भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के अंतर्गत आने वाला राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT) कक्षा 11 और 12 के स्टूडेंट्स के लिए स्वयं (SWAYAM) पोर्टल के माध्यम से फ्री ऑनलाइन कोर्स दे रहा है. ये कोर्स 11 सब्जेक्ट को कवर करते हैं. छात्र 1 सितंबर 2024 तक इन कोर्सेज में एडमिशन ले सकते हैं और ये कोर्स 30 सितंबर 2024 को खत्म हो जाएंगे. इच्छुक छात्र swayam.gov.in पर जाकर रजिस्टर कर सकते हैं.
Features of the courses
24/7 एक्सेस: कोर्स मैटेरियल चौबीसों घंटे उपलब्ध है.
एंगेजिंग कंटेंट: इसमें ईटेक्स्ट, वीडियो, डिस्कशन फोरम और इंटरैक्टिव एक्टिविटीज शामिल हैं.
विशेषज्ञ सलाहकार: जानकार इंस्ट्रक्टर्स से गाइडेंस.
फ्लेक्सिबल लर्निंग: स्टूडेंट्स अपनी स्पीड और सुविधा से सीख सकते हैं.
Course Structure On SWAYAM
वीडियो लेक्चर: सीखने में हेल्प के लिए वीडियो.
रीडिंग मैटेरियल: ऑफ़लाइन एक्सेस के लिए डाउनलोड और प्रिंट करने योग्य रिसोर्स.
सेल्फ असेसमेंट टूल: सेल्फ असेसमेंट के लिए टेस्ट और क्विज.
ऑनलाइन डिस्कशन फोरम: स्टूडेंट्स के डाउट्स दूर करने और दूसरे स्टूडेंट्स के साथ चर्चा करने के लिए प्लेटफॉर्म है.
मौजूदा कोर्स
Class 11 MOOCs
अकाउंटेंसी (पार्ट 1)
बायोलॉजी (पार्ट 1 और पार्ट 2)
बिजनेस स्टडीज (पार्ट 1)
कैमिस्ट्री (पार्ट 1 और पार्ट 2)
इकोनॉमिक्स (पार्ट 1)
जियोग्राफी (पार्ट 1 और पार्ट 2)
मैथमेटिक्स (पार्ट 1 और पार्ट 2)
फिजिक्स (पार्ट 1 और पार्ट 2)
साइकोलॉजी (पार्ट 1 और पार्ट 2)
सिशियोलॉजी (पार्ट 1)
Class 12 MOOCs
बायोलॉजी, पार्ट-I
बिजनेस स्टडीज, पार्ट-I
कैमिस्ट्री, पार्ट-I
इकोनॉमिक्स, पार्ट-I
इंग्लिश, पार्ट-I (APPEAR)
जियोग्राफी, पार्ट-I & पार्ट-II
मैथमेटिक्स, पार्ट-I
फिजिक्स, पार्ट-I & पार्ट-II
साइकोलॉजी, पार्ट-I
सोशियोलॉजी, पार्ट-I
कितनी है विकास दिव्यकीर्ति सर के दृष्टि IAS में पढ़ाई की फीस?
SWAYAM का लक्ष्य एजुकेश के फील्ड में अंतर को कम करना है ताकि कम सुविधा वाले छात्र भी एजुकेशन प्राप्त कर सकें और ज्ञान अर्थव्यवस्था में पूरी तरह भाग ले सकें. ये कोर्स इंटरैक्टिव हैं और देश के टॉप शिक्षकों द्वारा तैयार किए गए हैं तथा सभी शिक्षार्थियों के लिए फ्री में उपलब्ध हैं.
High Paying jobs: मोटी सैलरी वाली ये हैं फीमेल्स के लिए 4 नौकरी, आपके लिए कौनसी है बेस्ट