JEE Main 2024 Session 2: एग्जाम हॉल में इन चीजों को अपने साथ ले जा सकेंगे स्टूडेंट्स
Advertisement
trendingNow12187440

JEE Main 2024 Session 2: एग्जाम हॉल में इन चीजों को अपने साथ ले जा सकेंगे स्टूडेंट्स

JEE Main 2024 Session 2 Exam Guidelines: रजिस्टर्ड कैंडिडेट्स अपने हॉल टिकट आधिकारिक जेईई मेन 2024 वेबसाइट - jeemain.nta.ac.in से डाउनलोड कर सकते हैं.

JEE Main 2024 Session 2: एग्जाम हॉल में इन चीजों को अपने साथ ले जा सकेंगे स्टूडेंट्स

JEE Mains 2024 Session 2 Exam Guidelines: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) 4 अप्रैल से जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम (जेईई मेन) 2024 के सेशन 2 का आयोजन शुरू करेगी. रजिस्टर्ड कैंडिडेट्स आधिकारिक जेईई मेन 2023 वेबसाइट - jeemain.nta.ac.in से अपने हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं.

दूसरे सेशन की परीक्षा 4 से 12 अप्रैल के बीच आयोजित की जाएगी. जो लोग अपने सेशन 1 के स्कोर में सुधार करना चाहते हैं उन्हें सेशन 2 की परीक्षा में बैठने की अनुमति दी गई है. ऐसे मामलों में, मेरिट तैयार करते समय दोनों में से हाई स्कोर पर विचार किया जाएगा.

जरूरी डॉक्यूमेंट्स

  • कैंडिडेट्स को अपने जेईई मेन एडमिट कार्ड के साथ-साथ एनटीए वेबसाइट से डाउनलोड किया गया सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म (A4 साइज के पेपर पर एक क्लियर प्रिंटआउट) भी लाना याद रखना चाहिए.

  • एडिशनल फोटो, अटेंडेंस शीट पर लगाया जाना है.

  • पहचान प्रमाण जैसे आधार कार्ड या पैन कार्ड.

  • स्टूडेंट्स अपनी एग्जाम सिटी स्लिप भी अपने साथ ले जा सकते हैं, हालांकि यह जरूरी नहीं है.

Things allowed in the exam hall

  • स्टूडेंट्स ट्रांसपेरेंट बॉलपॉइंट पेन ले जा सकते हैं.

  • यदि जरूरी हो तो पर्सनल हैंड सैनिटाइजर (50ml).

  • एक ट्रांसपेरेंट पानी की बोतल.

  • यदि कैंडिडेट्स शुगर के पेसंट हैं तो शुगर की गोलियां/ फल (जैसे केला/ सेब/ संतरा) लेकर जा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: सब इंस्पेक्टर भर्ती का रिवाइज्ड शेड्यूल जारी, ये रहा चेक करने का डायरेक्ट लिंक

ये चीजें हैं बैन

जेईई मेन के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि वे इंस्ट्रूमेंट्स, ज्योमेट्री या पेंसिल बॉक्स, हैंडबैग, पर्स, कोई पेपर / स्टेशनरी / टेक्स्ट मेटेरियल (प्रिंट या रिटन मटेरियल), खाने का सामान और पानी (लूज या पैक्ड), मोबाइल फोन / ईयरफोन / माइक्रोफोन / पेजर, कैलकुलेटर, डॉक्यूपेन, स्लाइड नियम, लॉग टेबल, कैमरा, टेप रिकॉर्डर, कैलकुलेटर की सुविधाओं के साथ इलेक्ट्रॉनिक वॉच, कोई भी धातु की वस्तु या इलेक्ट्रॉनिक गैजेट / डिवाइस परीक्षा केंद्र में नहीं ले जा सकते हैं.

शिफ्ट टाइमिंग

एग्जाम दो शिफ्ट में आयोजित किया जाएगा, पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे के बीच आयोजित की जाएगी. कैंडिडेट्स को सुबह की शिफ्ट के लिए सुबह 7:30 बजे और शाम की शिफ्ट के लिए दोपहर 2 बजे एग्जाम सेंटर में एंट्री की अनुमति दी जाएगी.

उसके बाद पर्यवेक्षक द्वारा जेईई मेन 2024 इंस्ट्रक्शन दिए जाते हैं, उम्मीदवार पहली शिफ्ट के लिए सुबह 8:50 बजे और दूसरी शिफ्ट के लिए दोपहर 2:50 बजे निर्देश पढ़ने के लिए लॉगिन कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: SSC CHSL ओटीआर और एप्लिकेशन मॉड्यूल नोटिफिकेशन जारी, ये रहा पूरा शेड्यूल 

TAGS

Trending news