क्या आप रुपये को केवल इंडियन करेंसी मानते हैं, लेकिन दुनिया के इन देशों में भी चलता है रुपया?
Advertisement
trendingNow12523309

क्या आप रुपये को केवल इंडियन करेंसी मानते हैं, लेकिन दुनिया के इन देशों में भी चलता है रुपया?

Indian Rupee: ज्यादातर भारतीय लोगों को यही लगता होगा कि रुपया भारतीय मुद्रा है, लेकिन यह और भी कई देशों में चलता है. आज हम जानेंगे कि दुनिया और कौन-कौन से देशों में रुपया चलता है...

क्या आप रुपये को केवल इंडियन करेंसी मानते हैं, लेकिन दुनिया के इन देशों में भी चलता है रुपया?

Rupee Currency: जैसे डॉलर अमेरिका की करेंसी है, वैसे ही भारत की करेंसी रुपया है. आमतौर पर हम मानते हैं कि 'रुपया' केवल भारतीय करेंसी है, लेकिन ऐसा नहीं है और भी कई देश हैं, जहां करेंसी के तौर पर रुपया चलता है. क्या आप जानते हैं कि हमारे देश के अलावा दुनिया के किन देशों में रुपया चलता है. हालांकि, वो भारतीय रुपया नहीं होता है. उन देशों की अपनी स्वतंत्र मुद्रा है, लेकिन उस रुपया ही कहा जाता है. आइए जानते हैं किन-किन देशों में चलता है 'रुपया'...

इंडोनेशिया
इंडोनेशिया में भी रुपया चलता है, लेकिन वहां की मुद्रा को रुपिया कहा जाता है. यह दक्षिण-पूर्व एशिया का सबसे बड़ा देश है और यहां रुपिया व्यापक रूप से इस्तेमाल होता है. रुपिया इंडोनेशिया की आर्थिक और सांस्कृतिक पहचान का एक अहम हिस्सा है. भारत का एक रुपया इंडोनेशिया की करेंसी 207.74 रुपइया के बराबर है. कुछ हजार रुपयों में आप इंडोनेशिया घूम सकते हैं.

नेपाल
हमारे पड़ोसी देश नेपाल की मुद्रा का नाम भी रुपया है. नेपाल और भारत के बीच प्रगाढ़ सांस्कृतिक और आर्थिक रिश्तों के चलते दोनों देशों की मुद्राओं में समानता है. नेपाली रुपया काफी हद तक भारतीय रुपया की तरह नजर आता है. 

भूटान
भूटान भी हमारा पड़ोसी देश है और यहां भी रुपया ही करेंसी के तौर पर प्रचलित है. भूटान और भारत के बीच व्यापारिक संबंध अच्छे हैं. यही कारण है कि दोनों देशों की मुद्राएं आदान-प्रदान की जाती हैं.

मालदीव
मालदीव की मुद्रा का नाम भी रुपया है. मालदीव में टूरिज्म इंटस्ट्री बहुत विकसित है और यहां भारतीय रुपया भी स्वीकार किया जाता है. यहां की करेंसी को मालदीवियन रुपया (MVR) कहा जाता है. मालदीव भारतीय पर्यटकों का सबसे पसंदीदा डेस्टिनेशन है.

श्रीलंका
श्रीलंका की करेंसी को भी रुपया कहा जाता है. श्रीलंकाई रुपया (LKR) है. श्रीलंका और भारत के बीच सांस्कृतिक संबंध रहे हैं. वहीं, दोनों ही देशों के बीच आर्थिक समानताएं भी हैं और व्यापार में इन मुद्राओं का आदान-प्रदान होता है. यहां आपको एक भारतीय रुपये के बदले 2.37 श्रीलंकाई रुपया मिलेगा. 

Trending news