GK Quiz: आज के समय में किसी भी कॉम्पिटिटिव एग्जाम को पास करने के लिए जनरल नॉलेज और करेंट अफेयर्स स्ट्रॉन्ग होना बेहद जरूरी है. ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं, जो शायद आपने पहले कभी पढ़े या सुने न हो.
Trending Photos
GK Quiz In Hindi: जनरल नॉलेज (General Knowledge) और करेंट अफेयर्स (Current Affairs) सिर्फ एक विषय नहीं, बल्कि हर किसी के जीवन का अहम हिस्सा है. यह आपकी सोचने की क्षमता को बढ़ाता है, दुनिया को समझने का नजरिया देता है. प्रतियोगी परीक्षाओं और इंटरव्यू में भी जीके के सवालों के जरिए ही में कैंडिडेट्स की क्षमता मापी जाती है. यहां हम आपके लिए एक जीके क्विज लेकर आए हैं. हालांकि, हमने सभी सवालों के जवाब नीचे दिए हुए हैं, आप उन्हें कहीं नोट करके रख सकते हैं.
सवाल- तितली का जीवनकाल कितने दिनों का होता है?
जवाब - एक तितली 15 दिनों तक जिंदा रहती है.
सवाल - कौन सी चीज हम देख सकते हैं, लेकिन छू नहीं सकते?
जवाब - हम सपने देख सकते हैं, पर उन्हें छू नहीं सकते हैं.
Quiz: एक लड़की से नाम पूछा तो उसने ये डेट '12-01-2001'लिखकर दी, अब आप बताएं क्या है उसका नाम?
सवाल - कौन सी चीज है, जो खाने से पहले नहीं दिखती?
जवाब - ठोकर, जो किसी भी इंसान को खाने पहले दिखाई नहीं देती.
सवाल- इंसान के शरीर की सबसे छोड़ी हड्डी कहां होती है?
जवाब - हमारे शरीर में सबसे छोड़ी हड्डी कान में होती है.
सवाल - कब्रिस्तान के पास कौन सा पेड़ लगाना चाहिए?
जवाब - कहते हैं कि कब्रिस्तान के पास इमली का पेड़ लगाना चाहिए.
सवाल - मृतक के दाह-संस्कार के समय उसके मुंह में सोना क्यों रखा जाता है?
जवाब - सनातन धर्म की पुरानी परंपरा के अनुसार, इंसान की मृत्यु के बाद दाह-संस्कार के समय उसके मुंह में सोने का टुकड़ा रखा जाता है. पुराणों और शास्त्रों के अनुसार, सोना एक पवित्र धातु है, जिसे आत्मा की शुद्धि और पवित्रता का प्रतीक माना जाता है और ऐसा करने से मृतक को मोक्ष मिलता है, जिससे वह बार-बार जन्म-मरण की प्रक्रिया से मुक्त होता है. साथ ही तुलसी का पत्ता और गंगाजल भी मृतक के मुंह में रखा जाता है. कहा जाता है कि इससे मृतक की आत्मा को यमदूत ज्यादा कष्ट नहीं देते है और आत्मा शरीर से बिना परेशानी के बाहर निकल जाती है. वहीं, तुलसी भगवान विष्णु को अत्यंत प्रिय है. मृत्यु के समय इसका पत्ता मुंह में रखने से यमदंड का सामना मनुष्य को नहीं करना पड़ता है.