GK Quiz: ऐसा कौन सा देश है, जहां महिलाएं राज करती हैं और मर्दों को गुलामी करनी पड़ती है?
Advertisement
trendingNow12562463

GK Quiz: ऐसा कौन सा देश है, जहां महिलाएं राज करती हैं और मर्दों को गुलामी करनी पड़ती है?

GK Quiz: जनरल नॉलेज और करेंट अफेयर्स सवाल इंट्रेस्टिंग होने के साथ ही ट्रिकी भी होते हैं. प्रतियोगी परीक्षाओं में जीके एक जरूरी सब्जेक्ट है. अगर जीके के सवालों के जवाब देने में आपको भी मजा आता है तो यहां एक मजेदार क्विज लेकर आए हैं. 

GK Quiz: ऐसा कौन सा देश है, जहां महिलाएं राज करती हैं और मर्दों को गुलामी करनी पड़ती है?

GK Quiz In Hindi: जनरल नॉलेज प्रतियोगी परीक्षाओं में एक जरूरी सब्जेक्ट है और इंटरव्यू में भी जीके के सवालों के जरिए ही में कैंडिडेट्स की क्षमता मापी जाती है. यहां हम आपके लिए जनरल नॉलेज से जुड़े कुछ सवाल-जवाब लेकर आए हैं. अगर आपको यहां दिए जा रहे सवालों के जवाब पहले से ही आते हैं तो आपका रिवीजन भी हो जाएगा. वहीं, जो लोग कॉम्पिटीटिव एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं, वे इन प्रश्नों का सही जवाब देकर परीक्षाओं की तैयारी आसानी से कर सकेंगे. 

सवाल - किस पेड़ पर केवल एक ही बार फल आता है?
जवाब - केले के पेड़ पर केवल एक ही बार फल आता है.

सवाल - दुनिया की सबसे उंची इमारत कौन सी है?
जवाब - दुनिया की सबसे उंची इमारत 'बुर्ज खलीफा' है, जो यूनाइटेड अरब ऑफ अमीरात में स्थित है.

Quiz: ऐसी कौन सी जगह है, जहां सड़क है लेकिन गाड़ी नहीं, जंगल है लेकिन पेड़ नहीं और शहर है लेकिन घर नहीं?

सवाल - चाय की खेती के लिए भारत का कौन सा राज्य प्रसिद्ध है?
जवाब - भारत में चाय की खेती के लिए असम राज्य सबसे ज्यादा प्रसिद्ध है.

सवाल - दुनिया में किस देश में नीले रंग के केले पाए जाते हैं?
जवाब - हवाई, साउथ ईस्ट एशिया और सेंट्रल अमेरिका के कुछ हिस्सों में नीले रंग के केले उगाए जाते हैं.

सवाल - भारत का नेपोलियन किसे कहा जाता है?
जवाब - समुद्रगुप्त को भारत का नेपोलियन कहा जाता है.

GK Quiz: इंसान के मरने के बाद दाह-संस्कार के समय उसके मुंह में सोना क्यों रखा जाता है?

सवाल - भारत की सबसे पुरानी भाषा कौन सी है?
जवाब - संस्कृत एक ऐसी भाषा है, जिसे भारत की ही नहीं, बल्कि दुनिया की सबसे पुरानी भाषा कहा जाता है.  

सवाल - ऐसा कौन सा देश है, जहां महिलाएं राज करती हैं और मर्दों को गुलामी करनी पड़ती है?
जवाब - इस देश का नाम है अदर वर्ल्ड किंगडम (Other World Kingdom), जो चेक रिपब्लिक में बसा हुआ है, जिसकी राजधानी ब्लैक सिटी शहर है. इस देश की महारानी का नाम पेट्रेसिया है. यहां केवल महिलाओं को ही नागरिकता मिलती है और वे ही सरकार चलाती हैं. यहां मर्दों को महिलाओं की गुलामी करनी पड़ती है.

Trending news