GK Quiz: कोई कॉम्पिटिटिव एग्जाम हो या जॉब इंटरव्यू,हर जगह जीके के सवालों के जरिए ही में कैंडिडेट्स की क्षमता मापी जाती है. ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं, जो आपको हाजिर जवाब बनाएंगे.
Trending Photos
GK Quiz In Hindi: जनरल नॉलेज और करेंट अफेयर्स से जुड़े सवाल सभी कॉम्पिटिटिव एग्जाम में पूछे जाते हैं. जॉब इंटरव्यू में भी GK के सवाल पूछे ही जाते हैं. ऐसे में हम यहां आपके लिए इनसे जुड़े कुछ ऐसे ही सवाल-जवाब लेकर एक बार फिर हाजिर है. इनमें से कुछ सवाल ऐसे भी होंगे में जो शायद आपने पहले कभी ना पढ़े या सुने होंगे, लेकिन कुछ के जवाब आप बहुत अच्छी तरह से जानते भी होंगे. अगर आपको यहां दिए जा रहे सवालों के जबाव पहले से ही आते हैं तो आपका रिवीजन भी हो जाएगा.
सवाल - ऐसा कौन सा काम है, जो इंसान मरने का बाद भी कर सकता है?
जवाब - अंगदान
सवाल - विश्व का सबसे बड़ा महाद्वीप कौन सा देश है?
जवाब - एशिया महाद्वीप
GK Quiz: इंसान के मरने के बाद दाह-संस्कार के समय उसके मुंह में सोना क्यों रखा जाता है?
सवाल - ऐसा क्या है, जो स्त्री के नाम के आगे और गाय के नाम के पीछे होता है?
जवाब - इसका जवाब हैं इंग्लिश का अल्फाबेट 'W', जो औरत (Woman) के आगे होता है और गाय (Cow) की स्पेलिंग में पीछे होता है.
सवाल - ऐसा क्या है, जिसे अंधा भी देख सकता है?
जवाब - अंधेरा
सवाल - दुनिया की सबसे लंबी किताब कौन सी है?
जवाब - दुनिया की सबसे लंबी किताब'ए ला रीचर्चे डु टेम्प्स पेर्डु' (A La Recherche Du Temps Perdu) बताई जाती हैं, जो मार्सेल प्राउस्ट द्वारा लिखी गई थी. इस किताब में लगभग 9,609,000 कैरेक्टर हैं. इस बुक का नाम भी बहुत बड़ा है, जिसका मतलब 'अतीत का स्मरण' है.
Quiz: कौन सा जीव है, जो धोखे के डर से अपनी फीमेल पार्टनर का हाथ पकड़कर सोता है?
सवाल - किस देश के राष्ट्रगान में एक भी शब्द नहीं है?
जवाब - यूरोपीय देश स्पेन के राष्ट्रगान 'Marcha Real' में एक भी शब्द नहीं हैं.Classicalmusic.com के मुताबिक स्पेन का राष्ट्रगान 'ला मार्चा रियल' दुनिया के सबसे पुराने राष्ट्रगानों में से एक है, जिसे 18वीं सदी में सैन्य मार्च के रूप में इस्तेमाल किया गया और 1770 में राजा चार्ल्स III ने इसे आधिकारिक मार्च घोषित किया और 1874 में राष्ट्रगान का दर्जा मिला. स्पेनिश लोगों के बीच कई बार इसे शब्द देने की मांग उठी है, लेकिन सरकार ने इसे मूल रूप में बनाए रखा. 1939-1975 के दौरान इसमें कुछ शब्द जोड़े गए थे, जिन्हें 1978 में हटा दिया गया.