GK Quiz: जनरल नॉलेज और करेंट अफेयर्स सवाल इंट्रेस्टिंग होने के साथ ही ट्रिकी भी होते हैं. प्रतियोगी परीक्षाओं में जीके एक जरूरी सब्जेक्ट है. अगर जीके के सवालों के जवाब देने में आपको भी मजा आता है तो यहां एक मजेदार क्विज लेकर आए हैं.
Trending Photos
GK Quiz In Hindi: जीके और करेंट अफेयर्स से जुड़े कई सवाल सभी कॉम्पिटिटिव एग्जाम में पूछे जाते हैं. हम आपके लिए इनसे जुड़े कुछ ऐसे ही सवाल और उनके जवाब लेकर एक बार फिर हाजिर है. इनमें से कुछ सवाल ऐसे भी होंगे में जो शायद आपने पहले कभी ना पढ़े या सुने होंगे, लेकिन कुछ के जवाब आप बहुत अच्छी तरह से जानते भी होंगे. आप नीचे दिए गए सवालों को अच्छे से पढ़कर उनका जवाब देने की कोशिश जरूर करें, ताकि आपका जीके और भी स्ट्रॉन्ग हो सके.
सवाल - कौन सा देश है, जहां 2 राष्ट्रपति होते हैं?
जवाब - सैन मारिनो (San Marino) ही वो देश है, जहां दो राष्ट्रपति होते हैं.
सवाल - कौन सा मुगल बादशाह हफ्ते के हर दिन अलग-अलग रंग के कपड़े पहनता था?
जवाब - जानकारी के मुताबिक हुमायुं एक ऐसा बादशाह है, जो सप्ताह में दिन के हिसाब से अलग-अलग रंग के कपड़े पहनता था.
ऐसा कौन सा फल है, जिसमें छिलका और बीज दोनों ही नहीं होते हैं?
सवाल - भारत में खुशबुओं के शहर के नाम से किसे जाना जाता है?
जवाब - भारत में खुशबुओं का शहर कन्नौज को कहा जाता है.
सवाल - किस देश के पास अपनी कोई आर्मी या फिर कोई सेना नहीं है?
जवाब - आइसलैंड (Iceland) की अपनी कोई आर्मी या फिर कोई सेना नहीं है. आइसलैंड नाटो संगठन का एक सदस्य है, जिसने यूनाइटेड स्टेट के साथ अपनी सुरक्षा का एग्रीमेंट किया है. वहीं, मॉरिशस के लोग भी आर्मी के बिना जीवन निर्वाह कर रहे हैं.
GK Quiz: वो कौन है, जो मरते दम तक भी हमारा पीछा नहीं छोड़ता है?
सवाल - किस जानवर के सींग सोने से भी महंगे बिकते हैं?
जवाब - गेंडे के सींग सोने से भी महंगे बिकते हैं. इसमें कई ऐसे तत्व पाए जाते हैं, जो कीमती होते हैं और दवाइयों में भी इस्तेमाल होते है. गेंडे के सींगों में केराटिन होता है, जिसका मोल सोने से ज्यादा है. इन्हें ब्लैक मार्केट के जरिए बेचा जाता है, जिससे इसके दाम काफी ज्यादा है.
सवाल - वो कौन सा नाम है, जो एक लड़के-लड़की, फिल्म, दवा और पेड़ का भी है?
जवाब - दरअसल, हनी (Honey) एक ऐसा नाम है, जो एक लड़की, फिल्म, दवा और पेड़ का भी है.