मुंह से नहीं ये जानवर अपनी नाक से पानी पीता है, क्या आप जानते हैं इसका नाम?
Advertisement
trendingNow12598160

मुंह से नहीं ये जानवर अपनी नाक से पानी पीता है, क्या आप जानते हैं इसका नाम?

GK Quiz: जनरल नॉलेज और करेंट अफेयर्स सवाल इंट्रेस्टिंग होने के साथ ही ट्रिकी भी होते हैं. प्रतियोगी परीक्षाओं में जीके एक जरूरी सब्जेक्ट है. अगर जीके के सवालों के जवाब देने में आपको भी मजा आता है तो यहां एक मजेदार क्विज लेकर आए हैं. 

मुंह से नहीं ये जानवर अपनी नाक से पानी पीता है, क्या आप जानते हैं इसका नाम?

GK Quiz In Hindi: जनरल नॉलेज और करेंट अफेयर्स से जुड़े कई सवाल यूपीएससी, एसएससी, बैंकिग, रेलवे जैसे सभी कॉम्पिटिटिव एग्जाम में पूछे जाते हैं. हम आपके लिए इनसे जुड़े कुछ ऐसे ही सवाल और उनके जवाब लेकर एक बार फिर हाजिर है. इनमें से कुछ सवाल ऐसे भी होंगे में जो शायद आपने पहले कभी ना पढ़े या सुने होंगे, लेकिन कुछ के जवाब आप बहुत अच्छी तरह से जानते भी होंगे. आप नीचे दिए गए सवालों को अच्छे से पढ़कर उनका जवाब देने की कोशिश जरूर करें, ताकि आपका जीके और भी स्ट्रॉन्ग हो सके.

सवाल - भारत के किस राज्य में सबसे ज्यादा शिक्षित लोग पाए जाते हैं?
जवाब - केरल में सबसे ज्यादा शिक्षित लोग पाए जाते हैं. 

Quiz: एक लड़की से नाम पूछा तो उसने ये डेट '12-01-2001'लिखकर दी, अब आप बताएं क्या है उसका नाम?

सवाल - भारत की सबसे बड़ी सरकारी नौकरी कौन सी है?
जवाब - भारत की सबसे बड़ी सरकारी नौकरी वाला पद एक भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारी का होता है.  

सवाल - हमारे देश की राष्ट्रीय मिठाई कौन सी है?
जवाब - जलेबी भारत की राष्ट्रीय मिठाई हैं. 

वो कौन सा नाम है, जो एक लड़के-लड़की, फिल्म, दवा और पेड़ का भी है?

सवाल - किस जानवर के दूध से बना पनीर सबसे महंगा बिकता है?
जवाब - डेली मेल की एक रिपोर्ट के मुताबिक प्यूल पनीर दुनिया का सबसे महंगा पनीर है, जो गधी के दूध से बनता है. हालांकि, ये सर्बिया की खास प्रजाति की गधी 'बाल्कन' के दूध से तैयार किया जाता है. प्यूल चीज बनाने के लिए 60 फीसदी बाल्कन का और 40 फीसदी बकरी का दूध मिलाया जाता है. 

ऐसा कौन सा फल है, जिसमें छिलका और बीज दोनों ही नहीं होते हैं?

सवाल - दुनिया में किस देश में नीले रंग के केले पाए जाते हैं?
जवाब - हवाई, साउथ ईस्ट एशिया और सेंट्रल अमेरिका के कुछ हिस्सों में नीले रंग के केले उगाए जाते हैं.

सवाल - ऐसा कौन सा जानवर है, जो अपनी नाक से पानी पीता है?
जवाब - दरअसल, हाथी ही वो जानवर है, जो अपनी नाक से पानी पीता है. 

Trending news