GK Quiz: वो चीज है, जो जून में होती है दिसंबर में नहीं, आग में होती है लेकिन पानी में नहीं?
Advertisement
trendingNow12563161

GK Quiz: वो चीज है, जो जून में होती है दिसंबर में नहीं, आग में होती है लेकिन पानी में नहीं?

GK Quiz: जनरल नॉलेज और करेंट अफेयर्स पर अच्छी पकड़ होनी चाहिए.  इससे आपका कॉन्फिडेंस बढ़ाता है. जीके के सवाल सॉल्व करने में आपको भी मजा आता है तो यहां हम आपके लिए एक मजेदार क्विज लेकर आए हैं. 

GK Quiz: वो चीज है, जो जून में होती है दिसंबर में नहीं, आग में होती है लेकिन पानी में नहीं?

Quiz Questions And Answers: जनरल नॉलेज एक बहुत बड़ा विषय है, जो किसी खास क्षेत्र के लिए नहीं हैं. GK का संबंध अलग-अलग विषयों और फैक्ट्स की व्यापक समझ और जागरूकता से है. इसमें इतिहास, भूगोल, विज्ञान, साहित्य, समसामयिक घटनाक्रम समेत कई विषयों से बनी एक सीरीज शामिल है. आपकी जीके स्ट्रॉन्ग होना जरूरी है, क्योंकि यह लोगों को दुनिया की अच्छी तरह से समझ रखने, सार्थक बातचीत में शामिल होने और सही फैसला लेने में मदद देता है. यहां आपके लिए एक जीके क्विज दी गई है...

सवाल - दुनिया में सबसे सुंदर पक्षी कौन सा है?
जवाब - राजहंस या फ्लेमिंगो की गिनती दुनिया के सबसे खूबसूरत पक्षियों में होती है, जिसकी कई प्रजातियां पाई जाती है. इसके लंबे पैर, नारंगी और क्रीम कलर और इसकी ऊंची गर्दन उसे और खूबसूरती बनाती है. 

सवाल - बिना उड़ने वाला पक्षी कौन सा है?
जवाब - पेंगुइन न उड़ पाने वाले पक्षियों का सबसे मशहूर उदाहरण है. इसके अलावा ओकारिटो कीवी (एप्टेरिक्स रोवी) न्यूजीलैंड के उड़ने में असमर्थ पक्षी हैं, जिसे रोवी के नाम से भी जाना जाता है.

सवाल - ऐसा कौन सा नाम है जिसे हिंदी, अंग्रेजी और गणित में एक साथ लिखा जा सकता है?
जवाब - इस सवाल का है 'विनोद', जिसे हम 'V9द' लिखकर पढ़ सकते हैं - वी नौ द = विनोद

GK Quiz: ऐसा कौन सा देश है, जहां महिलाएं राज करती हैं और मर्दों को गुलामी करनी पड़ती है?

सवाल- इंसान के खून में कौन सी धातु पाई जाती है?
जवाब- हमारे शरीर में आयरन मेटल पाई जाती है. इसकी कमी हो जाने पर एनीमिया की बीमारी होती है. 

सवाल - कौन सा जीव खाने की चीज का स्वाद अपने पैरों से लेता है?
जवाब - दरअसल, तितली ही वह जीव है, जो कि खाने का स्वाद अपने पैरों से लेती है.

सवाल - ऐसी क्या चीज है, जो जून में होती है दिसंबर में नहीं, आग में होती है लेकिन पानी में नहीं?
जवाब - दरअसल, वह चीज गर्मी होती है, जो जून में है दिसंबर में नहीं, आग में है लेकिन पानी में नहीं. 

Trending news