GK Quiz: जनरल नॉलेज आपका कॉन्फिडेंस बढ़ाने के लिए बहुत ही जरूरी होता है. जीके के सवाल सॉल्व करने में आपको भी मजा आता है तो यहां हम आपके लिए एक मजेदार क्विज लेकर आए हैं.
Trending Photos
GK Quiz: जनरल नॉलेज एक बहुत बड़ा सब्जेक्ट है. इसका संबंध विभिन्न विषयों और फैक्ट्स की व्यापक समझ और जागरूकता से है. इसमें इतिहास, भूगोल, विज्ञान, साहित्य, समसामयिक घटनाक्रम समेत कई विषयों से बनी एक सीरीज शामिल है. आपका जीके अच्छा होना जरूरी है, क्योंकि यह लोगों को दुनिया की अच्छी तरह से समझ रखने, सार्थक बातचीत में शामिल होने और सही फैसला लेने में मदद देता है. आप किताबों, समाचारों पत्रों आदि को पढ़कर अपडेट रह सकते हैं. इसके अलावा कहीं से भी मिलने वाली अच्छी जानकारी कभी भी काम आती सकती है. यहां आपके लिए एक जीके क्विज दी गई है...
सवाल 1 - दुनिया का सबसे ठंडा फल कौन सा है?
जवाब 1 - ठंडा फल बेलपत्थर को माना जाता है
सवाल 2 - दूध के साथ क्या खाने से हार्ट अटैक का खतरा बढ़ा जाता है?
जवाब 2 - उड़द की दाल
ये भी पढ़ें- Quiz: मैं खेत में खड़ी रहूं तो हरी, बाजार में काली और घर में लाल रंग की हो जाती हूं?
सवाल 3 - किस देश ने चांद पर कपास का पौधा उगाया था?
जवाब 3 - चीन ने आलू, कपास के बीज भेजे थे, जिसमें से कपास का ही पौधा चांद पर पनप पाया.
सवाल 4 - भारत के अलावा कमल किस देश का राष्ट्रीय पुष्प है?
जवाब 4 - वियतनाम और मिस्र देश
सवाल 5 - किस पेड़ का शरीर इंसान से मिलता जुलता है?
जवाब 5 - मेड्रेक के पेड़
सवाल 6 - किस देश में आधी रात को भी सूरज चमकता है?
जवाब 6 - नॉर्वे में आधी रात को भी सूरज चमकता है.
ये भी पढ़ें- तूफान की तरह चलता है ये सांप, रफ्तार इतनी खतरनाक कि तेज धावक भी न बचा पाए इससे जान
सवाल 7 - सफेद रंग का जिराफ किस देश में पाया जाता है?
जवाब 7 - सफेद रंग का जिराफ केन्या में पाया जाता है.
सवाल 8 - सास-बहू मंदिर कहां स्थित है?
जवाब 8 - सास-बहू का मंदिर उदयपुर है. इस मंदिर का निर्माण कछवाहा वंश के शासक महिपाल ने करवाया था. ऐसा कहा जाता है कि उसने ये मंदिर अपनी पत्नी और बहू के लिए बनवाया, तभी से इसका नाम सास बहू का मंदिर है.