एक ऐसा फल जिसमें न कोई बीज होता है और न ही छिलका, बताएं क्या है इसका नाम?
Advertisement
trendingNow12511891

एक ऐसा फल जिसमें न कोई बीज होता है और न ही छिलका, बताएं क्या है इसका नाम?

GK Quiz: यूपीएससी समेत देश की अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं को पास करना आसान बात नहीं होती है. इंटरव्यू में जीके, करेंट अफेयर के सवाल पूछे जाते हैं, जिनके जवाब आसान होते है, लेकिन ज्यादातर कैंडिडेट्स कंप्यूज हो जाते हैं. यहां पढ़िए जीके क्विज...

एक ऐसा फल जिसमें न कोई बीज होता है और न ही छिलका, बताएं क्या है इसका नाम?

GK Quiz: जनरल नॉलेज और करेंट अफेयर्स से जुड़े  यूपीएससी, एसएससी, बैंकिग, रेलवे जैसे सभी कॉम्पिटिटिव एग्जाम में पूछे जाते हैं. इन सभी के लिए जीके की तैयारी करनी पड़ती है. इन्हीं प्रश्नों के आधार पर आपका चयन निर्धारित किया जाता है. ऐसे में हम यहां आपके लिए इनसे जुड़े कुछ ऐसे ही सवाल-जवाब लेकर एक बार फिर हाजिर है. सरकारी नौकरी की परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं को इन प्रश्नों से मदद मिलेगी. इनमें से कुछ सवाल ऐसे भी होंगे में जो शायद आपने पहले कभी ना पढ़े या सुने होंगे, लेकिन कुछ के जवाब आप बहुत अच्छी तरह से जानते भी होंगे. अगर आपको यहां दिए जा रहे सवालों के जबाव पहले से ही आते हैं तो आपका रिवीजन भी हो जाएगा. 

सवाल - वो कौन सा शब्द है जिसे हमेशा गलत लिखा जाता है?
जवाब - हमेशा गलत को ही गलत लिखा जाता है.

सवाल - भारत किस देश की सबसे लंबी सीमा को छूता है?
जवाब - बांग्लादेश

सवाल - किस नदी का पानी हमेशा गर्म रहता है?
जवाब - अमेजन जंगल में बहने वाली नदी को बॉयलिंग रिवर भी कहते हैं. इन नदी का पानी हमेशा उबलता रहता है.

ऐसा कौन सा जानवर है, जिसे पहले ही अपनी मौत के आने का पता लग जाता है?

सवाल - ऐसा कौन सा पक्षी है जो कभी भी धरती पर पैर नहीं रखता है?
जवाब - हरियल एक ऐसा पक्षी है, जो अपना पैर कभी भी धरती पर नहीं रखता है 

सवाल - क्रिकेट में 100 विकेट लेने वाली प्रथम महिला कौन है?
जवाब - डायना एडुल्जी

GK Quiz: ऐसा क्या है जो आने वाला होता है, जिसका इंतजार सभी करते है, लेकिन वो कभी आता नहीं है?

सवाल - एक ऐसा फल जिसमें न कोई बीज होता है और न ही छिलका, बताएं क्या है इसका नाम?
जवाब - शहतूत एक ऐसा फल है, जिसमें न बीज वाला होता है और न ही इसके छिलके होते हैं. यह अपने अनोखे स्वाद और पोषक गुणों के लिए जाना जाता है. यह फल न दानेदार बनावट वाला यह फल खट्टा-मीठा होता है, जिसका रंग सफेद, लाल या काला होता है.

Trending news