Distance vs Regular MBA: डिस्टेंस या रेगुलर कौन सी MBA है बेहतर, 5 पॉइंट में यहां समझिए
Advertisement
trendingNow12188765

Distance vs Regular MBA: डिस्टेंस या रेगुलर कौन सी MBA है बेहतर, 5 पॉइंट में यहां समझिए

MBA Program Comparison: रेगुलर एमबीए प्रोग्राम प्रोफेसरों, क्लासमेट्स और इंडस्ट्री प्रोफेशनल्स के साथ आमने-सामने बातचीत के माध्यम से नेटवर्किंग के मौके देता है.

Distance vs Regular MBA: डिस्टेंस या रेगुलर कौन सी MBA है बेहतर, 5 पॉइंट में यहां समझिए

Distance MBA vs Regular MBA: एमबीए की डिग्री किसी भी प्रोफेशन में आपको आगे बढ़ने में आपकी हेल्प कर सकती है. अब यह फिर चाहे डिस्टेंस हो या फिर रेगुलर डिग्री हो. हालांकि डिस्टेंस और रेगुलर एमबीए के अपने फायदे और नुकसान है. आज हम यहां आपको इनके कुछ बड़े डिफरेंस के बारे में बता रहे हैं. 

Flexibility

एमबीए प्रोग्राम का एक अहम हिस्सा उनकी फ्लेक्सिबिलिटी है. ये प्रोग्राम स्टूडेंट्स को अपनी स्पीड से, कहीं से भी पढ़ाई करने की इजाजत देते हैं. यह फ्लेक्सिबिलिटी उन वर्किंग प्रोफेशनल्स के लिए विशेष रूप से फायदेमंद है, जिन्हें अपनी नौकरी और पर्सनल कमिटमेंट्स के साथ अपनी पढ़ाई को बैलेंस करने की जरूरत होती है. दूसरी ओर, रेगुलर एमबीए प्रोग्राम में आम तौर पर फुल टाइम अटेंडेंस की जरूरत होती है, जो उन्हें उन लोगों के लिए ज्यादा उपयुक्त बनाता है जो एक निश्चित प्रोग्राम और प्लेस के लिए फिक्स हो सकते हैं.

Networking Opportunities

रेगुलर एमबीए प्रोग्राम प्रोफेसरों, क्लासमेट्स और इंडस्ट्री प्रोफेशनल्स के साथ आमने-सामने बातचीत के माध्यम से नेटवर्किंग के मौके देता है. ये कनेक्शन एक मजबूत प्रोफेशनल नेटवर्क बनाने में अमूल्य हो सकते हैं. हालांकि, डिस्टेंस एमबीए प्रोग्राम सीमित नेटवर्किंग मौके प्रदान कर सकते हैं, जो मुख्य रूप से ऑनलाइन प्लेटफॉर्म और फोरम के माध्यम से वर्चुअल कनेक्शन पर निर्भर हैं.

Curriculum Structure

रेगुलर एमबीए प्रोग्राम आमतौर पर कोर्स और असाइनमेंट को पूरा करने के लिए निश्चित समयसीमा के साथ एक स्ट्रक्चर्ड करिकुलम का पालन करते हैं. यह स्ट्रक्चर स्टूडेंट्स को उनकी पढ़ाई के लिए एक क्लियर रोडमैप प्रदान करता है. इसके विपरीत, डिस्टेंस एमबीए प्रोग्राम अक्सर कोर्स में ज्यादा फ्लेक्सिबिलिटी प्रदान करते हैं, जिससे स्टूडेंट्स को अपने सीखने के एक्सपीरिएंस और प्रगति को अपनी गति से अनुकूलित करने की अनुमति मिलती है.

Faculty Interaction

रेगुलर एमबीए प्रोग्राम में, स्टूडेंट्स का इन-पर्सलन लेक्चर, डिस्क्शन और ऑफिस टाइम में फैकल्टी मेंबर्स के साथ डायरेक्ट कॉन्टेक्ट होता है. यह करीबी बातचीत किसी सब्जेक्ट की गहरी समझ को बढ़ावा देती है और छात्रों को जरूरत पड़ने पर गाइडेंस और सपोर्ट भी मिल जाती है. हालांकि, डिस्टेंस एमबीए प्रोग्राम, प्रोफेसरों के साथ बातचीत के लिए ऑनलाइन कम्यूनिकेशन चैनलों पर निर्भर करते हैं, जिसमें इस लेवल की सुविधा नहीं मिल पाती है.

यह भी पढ़ें: मर्चेंट नेवी में 4108 पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, तुरंत करें आवेदन, जानें योग्यता

कॉस्ट

डिस्टेंस एमबीए और रेगुलर एमबीए प्रोग्राम के बीच सेलेक्शन करते समय कॉस्ट एक जरूरी फेक्टर है. कैंपस में क्लासेज में हिस्सा लेने से जुड़े कन्वेंस, एकमोडेशन और अन्य खर्चों पर बचत के कारण डिस्टेंस एमबीए प्रोग्राम ज्यादा कॉस्ट इफेक्टिव हो सकते हैं. दूसरी ओर, रेगुलर एमबीए प्रोग्राम में अक्सर ज्यादा ट्यूशन फीस और कन्वेंस और  एकमोडेशन जैसे खर्च शामिल होते हैं.

यह भी पढ़ें: SSC CHSL ओटीआर और एप्लिकेशन मॉड्यूल नोटिफिकेशन जारी, ये रहा पूरा शेड्यूल

TAGS

Trending news