BHU Counselling 2024 CUET UG: बीएचयू में लेना है अंडरग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन? तो सबसे पहले यहां करना है रजिस्ट्रेशन
Advertisement
trendingNow12358156

BHU Counselling 2024 CUET UG: बीएचयू में लेना है अंडरग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन? तो सबसे पहले यहां करना है रजिस्ट्रेशन

Banaras Hindu University: बीएचयू मेन कैंपस, इसके कॉलेज महिला महाविद्यालय और एफिलिएटेड कॉलेजों में अलग अलग फैकल्टीज संकायों में अंडर ग्रेजुएट प्रोग्राम्स में कुल 7,712 सीटें हैं. 

BHU Counselling 2024 CUET UG: बीएचयू में लेना है अंडरग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन? तो सबसे पहले यहां करना है रजिस्ट्रेशन

Banaras Hindu University Admission 2024: बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) ने अपने 2024-25 सेशन के अंडर ग्रेजुएट प्रोग्राम्स के लिए आवेदन शुरू कर दिए हैं. एडमिशन प्रक्रिया के लिए रजिस्ट्रेशन करने के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक बीएचयू वेबसाइट पर ऐसा कर सकते हैं. एडमिसन आवेदकों के 2024 CUET UG स्कोर के आधार पर दिया जाएगा.

एनटीए द्वारा 2024 सीयूईटी यूजी रिजल्ट जारी कर दिया गया है. उम्मीदवार अपनी सब्जेक्ट प्राथमिकताओं का चयन कर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन फीस का भी भुगतान करना होगा. रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 5 अगस्त को बंद हो जाएगी.

How to register

  • अपना रिजस्ट्रेशन करने के लिए कैंडिडेट्स सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bhcuet.samarth.edu.in पर जाएं. 

  • होमपेज पर 'UG Registration Cum Counselling 2024' लिंक पर क्लिक करें

  • जरूरी जानकारी भरें: सीयूईटी एप्लिकेशन नंबर, जन्मतिथि, और अन्य डिटले भरें.

  • रजिस्ट्रेशन फीस का भुगतान करें और सबमिट दबाएं. उम्मीदवारों को यह भी सलाह दी जाएगी कि वे भरे हुए आवेदन फॉर्म की एक हार्डकॉपी अपने पास रखें.

उम्मीदवारों को अपने सीयूईटी पंजीकरण सामग्री में अपने चुने हुए विश्वविद्यालयों में से एक के रूप में बीएचयू का चयन करना होगा। विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए पात्र होने के लिए उन्हें संबंधित विषय के पेपर में भी शामिल होना होगा

उम्मीदवारों को अपने सीयूईटी रजिस्ट्रेशन कंटेंट में अपने चुने हुए यूनिवर्सिटीज में से एक के रूप में बीएचयू का चयन करना होगा. अलग अलग कोर्सेज के लिए पात्र होने के लिए उन्हें संबंधित सब्जेक्ट के पेपर में भी शामिल होना होगा. उम्मीदवार की डिटेल, जिसमें जन्मतिथि, लिंग, कैटेगरी का दावा (यदि लागू हो) आदि शामिल हैं, उनके सीयूईटी फॉर्म पर रजिस्ट्रेशन जानकारी से मेल खाना चाहिए.

मिलें IIT-JEE में AIR 1 लाने वाले टॉपर से, IIT बॉम्बे में मिला एडम‍िशन, पर इस वजह से छोड़ दिया कॉलेज...

बीएचयू मेन कैंपस, इसके कॉलेज महिला महाविद्यालय और एफिलिएटेड कॉलेजों में अलग अलग फैकल्टीज संकायों में अंडर ग्रेजुएट प्रोग्राम्स में कुल 7,712 सीटें हैं. बैचलर ऑफ लेजिस्लेटिव लॉ, बैचलर ऑफ फार्मेसी, बैचलर ऑफ आयुर्वेदिक मेडिसिन एंड सर्जरी, बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी, बैचलर ऑफ आर्ट्स इन म्यूजिक, बैचलर ऑफ एजुकेशन, ऐसे कुछ पॉपुलर कोर्स हैं जो यूनिवर्सिटी में ऑफर किए जाते हैं.

इन 10 नेताओं के पास हैं सबसे ज्‍यादा डिग्रियां, क्‍वाल‍िफ‍िकेशन देखकर कहेंगे- राजनीत‍ि में क्‍या कर रहे

TAGS

Trending news