यूपी रोडवेज से सफर करने वालों के ल‍िए खुशखबरी, ऑनलाइन ट‍िकट पर म‍िलेगी इतनी छूट
Advertisement
trendingNow11997225

यूपी रोडवेज से सफर करने वालों के ल‍िए खुशखबरी, ऑनलाइन ट‍िकट पर म‍िलेगी इतनी छूट

UPSRTC: यूपी रोडवेज के यात्री पेटीएम के जर‍िये लखनऊ-दिल्ली, लखनऊ-गोरखपुर, लखनऊ-आगरा, दिल्ली-हरिद्वार, बरेली-दिल्ली, लखनऊ-वाराणसी जैसे प्रमुख रूट पर भी टिकट बुक करा सकते हैं.

यूपी रोडवेज से सफर करने वालों के ल‍िए खुशखबरी, ऑनलाइन ट‍िकट पर म‍िलेगी इतनी छूट

UP Roadways Ticekt Booking: अगर आप भी यूपी रोडवेज की बस से सफर करते हैं और पेटीएम यूज करते हैं तो यह खबर आपके काम की है. जी हां, अब आपको पेटीएम के जर‍िये ट‍िकट की बुक‍िंग कराने पर 15 परसेंट (150 रुपये तक) की तत्‍काल छूट म‍िलेगी. रोडवेज बस के यात्र‍ियों को फायदा देने के पेटीएम और उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (UPSRTC) के बीच करार हुआ है. इस करार के तहत पेटीएम ऐप के जर‍िये ऑनलाइन ट‍िकट बुक‍िंग कराने पर तत्‍काल छूट दी जाएगी. इसमें यूजर को 150 रुपये की तत्‍काल छूट का फायदा द‍िया जाएगा.

इन रूट पर म‍िलेगा ट‍िकट बुक‍िंग का फायदा

पेटीएम यूजर इस योजना के तहत 3,000 रूट पर ऑनलाइन टिकट की बुक‍िंग करा सकते हैं. यूपी रोडवेज के यात्री पेटीएम के जर‍िये लखनऊ-दिल्ली, लखनऊ-गोरखपुर, लखनऊ-आगरा, दिल्ली-हरिद्वार, बरेली-दिल्ली, लखनऊ-वाराणसी जैसे प्रमुख रूट पर भी टिकट बुक करा सकते हैं. यूपी रोडवेज की तरफ से त्रिपुरा, पश्‍च‍िम बंगाल, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा आद‍ि राज्‍यों में भी बस का संचालन क‍िया जाता है. आप इन रूट पर भी ट‍िकट बुक‍िंग का फायदा उठा सकते हैं.

यूपी रोडवेज के बेड़े में जुड़ेंगी 1000 नई बसें
उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश में रोडवेज बसों को आधुन‍िक सुविधाओं से लैस करने और नई 1,000 बसों को बेड़े में जोड़ेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. परिवहन विभाग के अधिकारी ने बताया कि साल 2023-24 में उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (UPSRTC) के बेड़े में 1000 बसों को जोड़ने के ल‍िए 400 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत किया गया था. हाल में हुई कैबिनेट बैठक में बसों के बेड़े को मंजूरी देते हुए 400 करोड़ में से 200 करोड़ की क‍िस्‍त जारी कर दी गई है.

परिवहन विभाग की तरफ से बताया गया क‍ि 1000 बसों की खरीद प्रक्र‍िया और उन्‍हें बेड़े में शामिल करने का प्रोसेस फाइनेंश‍ियल ईयर 2023-24 के अंदर पूरा करने का टारगेट है. बेड़े में नई बसें शाम‍िल होने के बाद यूपीएसआरटीसी की बसों में यात्रा करना पहले के मुकाबले आरामदायक होगा.

ऐसे बुक करें टिकट
सबसे पहले पेटीएम ऐप पर जाएं. यहां स्‍क्रीन पर द‍िये गए टिकट बुकिंग सेक्शन में जाएं.
यहां पर आपको बस टिकट बुक‍िंग ऑप्शन द‍िखाई देगा.
इस पर क्लिक करके आप दिल्ली से लखनऊ, द‍िल्‍ली से बरेली समेत अलग-अलग रूट पर टिकट बुक कर सकेंगे.
बुकिंग पर पेटीएम की तरफ से कीमत का 15 परसेंट या अध‍िकतम 150 रुपये की छूट दी जाएगी.

Trending news