Tomato Price in Delhi: दिल्ली में आ गया सस्ता टमाटर, इन जगहों पर मिल रहा
Advertisement
trendingNow11780304

Tomato Price in Delhi: दिल्ली में आ गया सस्ता टमाटर, इन जगहों पर मिल रहा

Tomato rate today: नेशनल कोऑपरेटिव कंज्यूमर फेडरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (NCCF) ने केंद्र सरकार के दिशा-निर्देशों के तहत महाराष्ट्र और दक्षिण भारत से बड़ी तादाद में टमाटर खरीदे हैं. इसके बाद ओखला मंडी और आसपास इन टमाटरों को 90 रुपये प्रति किलोग्राम के सस्ते भाव पर बेचा जा रहा है.

tomato rate in delhi

Cheap Tomato in Delhi: उत्तर भारत में टमाटर के दाम (Tomato Price) आसमान छू रहे हैं. कई तरह के हालातों के चलते टमाटर ऐसा 'लाल' हुआ कि लोगों की थाली और किचन से बाहर चला गया. कई घरों में कई दिनों से आलू-प्याज (Potato Onion) तो आ रहा है लेकिन करीब 2 महीनों से टमाटर आना बंद हो गया है. क्या आम और क्या खास सभी टमाटर के चढ़ते दाम से परेशान है. खुदरा बाजार में तीन सौ रुपये प्रति किलो तक बिक रहे टमाटर के भाव से परेशान लोगों को फौरी राहत देने के लिए दिल्ली में सरकार की कोशिशों के बाद कुछ जगहों पर सस्ता टमाटर मिल रहा है.  

दिल्ली में टमाटर 90 रुपये प्रति किलो

सरकार की पहल के चलते दिल्ली-एनसीआर के कुछ इलाकों में टमाटर 90 रुपये प्रति किलो के रेट पर बेचा जा रहा है. दिल्ली में सस्ते टमाटर की बिक्री शुक्रवार से शुरू हो गई है. लोगों को राहत देने के लिए उपभोक्ता मंत्रालय ने पिछले बुधवार को इस विषय में Nafed और NCCF को सस्ता  टमाटर मुहैया कराने के दिशा निर्देश जारी कर दिए थे. अपने आदेश में मंत्रालय ने दूसरे राज्यों से टमाटर खरीदकर दिल्ली-एनसीआर में सस्ते दाम पर बेचने को कहा था. 

यहां मिल रहा सस्ता टमाटर

नेशनल कोऑपरेटिव कंज्यूमर फेडरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (NCCF) ने महाराष्ट्र, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश से टमाटर की खेप मंगाई. इसके बाद ओखला और नेहरू प्लेस जैसे इलाकों में रिटेल आउटलेट्स लगा दिए हैं. इसके साथ ही दिल्ली-एनसीआर में करीब 20 मोबाइल वैन की भी तैनाती की गई है. जिनके जरिए दूसरे राज्यों से मंगाए गए टमाटर के स्टॉक को 90 रुपये प्रति किलो के भाव पर बेचा जा रहा है.

सरकार की ये मुहिम सकारात्मक दिख रही है. हालांकि पूरी दिल्ली में अभी इस रेट पर टमाटर मिलने में कुछ और वक्त लग सकता है.

देश भर में अभी चढ़े हैं भाव

ताजा भाव की बात करें तो दिल्ली की मंडियों में 200 रुपये किलो, गाजियाबाद में 250 रुपये प्रति किलो, चंडीगढ़ में ये 300-350 रुपये प्रति किलो और लखनऊ में 160-180 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. इस बीच आम आदमी का कहना है कि दाल और अन्य चीजों के दाम भी आसमान छू रहे हैं. ऐसे में टमाटर पीस कर चटनी के साथ रोटी खाने वालों की हालत और खस्ता हो गई है.

दो महीने तक राहत की गुंजाइश कम

इस बीच टमाटर की बढ़ी कीमतों में जल्द राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. अभी करीब 2 महीने तक टमाटर के दाम यूं ही चढ़े रह सकते हैं. नेशनल कमोडिटी मैनेजमेंट सर्विसेज लिमिटेड के सीईओ संजय गुप्ता के मुताबिक टमाटर के दाम अभी और बढ़ सकते हैं. ये 300 रुपये प्रति किलो तक जा सकते हैं.

 

Trending news