Vibrant Gujarat Global Summit: गुजरात में शुरू हुए वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समित में मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने कई बड़े ऐलान किए हैं. अंबानी ने गुजरात से 5 कमिटमेंट किए हैं.
Trending Photos
Vibrant Gujarat Global Summit: गुजरात में शुरू हुए वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समित में मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने कई बड़े ऐलान किए हैं. अंबानी ने गुजरात से 5 कमिटमेंट किए हैं. साथ ही उन्होंने कहा है कि रिलायंस 2030 तक गुजरात में अपना निवेश जारी रखेगा. वहीं, ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देने के लिए धीरूभाई अंबानी ग्रीन कॉम्प्लेक्स खोलने का भी ऐलान किया है.
जामनगर में शुरू होगा धीरूभाई अंबानी ग्रीन कॉम्प्लेक्स
अंबानी ने जामनगर में धीरूभाई अंबानी ग्रीन कॉम्प्लेक्स की शुरुआत करने की घोषणा की है, जिसमें 2024 में ग्रीन कॉम्प्लेक्स को चालू करने की योजना है. "इससे बड़ी संख्या में हरित नौकरियां पैदा होंगी और हरित प्रोडक्ट और मैटेरियल मिलेगा. साथ ही गुजरात ग्रीन प्रोडक्ट का लीडिंग एक्सपोर्टर बन जाएगा.
मुकेश अंबानी के पांच कमिटमेंट
1. Reliacne कंपनी आगे भी गुजरात में निवेश जारी रखेगी. 2030 तक गुजरात को उसकी ग्रीन एनर्जी से संबंधित जरूरतों का आधा हिस्सा हासिल करने में मदद करेगी.
2. रिलायंस जियो ने दुनियाभर में तेजी से 5G का रोलआउट पूरा किया है. 5G AI से गुजरात में नौकरियां पैदा होंगी, जिससे युवाओं को काफी फायदा मिलेगा.
3. रिलायंस रिटेल (Reliance Ratail) गुजरात में गुणवत्तापूर्ण प्रोडक्ट्स लाएगी और किसानों का समर्थन करेगी. इसके साथ ही रिलायंस रिटेल अपने उपभोक्ताओं को हमेशा क्वालिटी वाले प्रोडक्ट उपलब्ध कराने की प्रतिबद्धता पर काम करती रहेगी.
4. रिलायंस इंडस्ट्रीज गुजरात में सर्कुलर इकोनॉमी के लिए भारत का पहला कार्बन फाइबर स्थापित कर रही है. इसकी शुरुआत हजीरा में वर्ल्ड क्लास कार्बन फाइबर फैसिलिटी लगाने के साथ हो चुकी है.
5. रिलायंस और रिलायंस फाउंडेशन (Reliance Foundation) ओलंपिक के लिए शिक्षा और खेल के बुनियादी ढांचे में सुधार करेगा.
गुजरातियों के सपने को पूरा करेगा रिलायंस
इसके अलावा अंबानी ने गुजरात को अपनी मातृभूमि और कर्मभूमि बताया है. उन्होंने कहा है कि पिछले 10 सालों में रिलायंस ने करीब 12 लाख करोड़ का निवेश किया है. वहीं, एक तिहाई से ज्यादा का निवेश सिर्फ अकेले गुजरात में किया गया है. इसके आगे उन्होंने कहा कि 7 करोड़ गुजरातियों के सपने पूरे करने के लिए रिलायंस कोई कसर नहीं छोड़ेगा.
पीएम मोदी ने किया ग्लोबल समिट का उद्घाटन
आज पीएम मोदी ने वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट का उद्घाटन किया है. यह समिट 10 से 12 जनवरी तक चलेगा. ये वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट का दसवां संस्करण है. इसमें 34 देश और 16 संगठन शामिल हुए हैं. साल 2003 में वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट के पहले संस्करण का आयोजन किया गया था.