Cryptocurrency: 'क्रिप्टो' जुए के अलावा कुछ नहीं है, वर्चुअल करेंसी पर आरबीआई गवर्नर का बड़ा बयान
Advertisement
trendingNow11527642

Cryptocurrency: 'क्रिप्टो' जुए के अलावा कुछ नहीं है, वर्चुअल करेंसी पर आरबीआई गवर्नर का बड़ा बयान

Crypto Trading: वर्चुअल करेंसी पर अपने विरोध को आगे बढ़ाने हुए और अन्य केंद्रीय बैंकों के मुकाबले बढ़त लेने के लिए आरबीआई ने हाल में ई-रुपये के रूप में अपनी डिजिटल मुद्रा पेश की है.

Cryptocurrency: 'क्रिप्टो' जुए के अलावा कुछ नहीं है, वर्चुअल करेंसी पर आरबीआई गवर्नर का बड़ा बयान

Reserve Bank of India: र‍िजर्व बैंक ऑफ इंड‍िया (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने क्रिप्टो करेंसी पर पूरी तरह पाबंदी लगाने की अपनी अपील को दोहराया. उन्होंने कहा कि क्रिप्टो 'जुआ के अलावा कुछ नहीं' है और उनका कथित 'मूल्य सिर्फ एक छलावा है.' इस तरह की मुद्राओं पर अपने विरोध को आगे बढ़ाने हुए और अन्य केंद्रीय बैंकों के मुकाबले बढ़त लेने के लिए आरबीआई ने हाल में ई-रुपये के रूप में अपनी डिजिटल मुद्रा पेश की है. दास ने एक कार्यक्रम में क्रिप्टो पर लगाम लगाए जाने की जरूरत पर फिर जोर दिया.

क्रिप्टो में कोई अंतर्निहित मूल्य नहीं
आरबीआई गवर्नर ने कहा कि इसका समर्थन करने वाले इसे एक संपत्ति या इकोनॉम‍िक प्रोडक्‍ट कहते हैं, लेकिन इसमें कोई अंतर्निहित मूल्य नहीं है, यहां तक कि इसमें एक ‘ट्यूलिप’ भी नहीं है. गौरतलब है कि पिछली शताब्दी की शुरुआत में ट्यूलिप के फूल की मांग बहुत बढ़ गई थी और इसकी कीमत आसमान पर पहुंच गई. लोग किसी भी कीमत पर ट्यूलिप पाना चाहते थे.

क्रिप्टो के बाजार मूल्य में वृद्धि सिर्फ एक छलावा
उन्‍होंने कहा, 'प्रत्येक संपत्ति, प्रत्येक वित्तीय उत्पाद में कुछ अंतर्निहित मूल्य होना चाहिए. लेकिन क्रिप्टो के मामले में कोई अंतर्निहित मूल्य नहीं है...एक ट्यूलिप भी नहीं... और क्रिप्टो के बाजार मूल्य में वृद्धि सिर्फ एक छलावा है.' उन्होंने कहा कि इसे बहुत स्पष्ट रूप से कहें तो यह जुआ है. दास ने जोर देकर कहा, 'हम अपने देश में जुए की अनुमति नहीं देते हैं, और यदि आप जुए की अनुमति देना चाहते हैं, तो इसे जुआ ही मानें और जुए के नियम निर्धारित करें...लेकिन क्रिप्टो एक वित्तीय उत्पाद नहीं है.' (Input: PTI)

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Trending news