Tax Collection:इस बार डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 15.87 फीसदी बढ़कर 4.75 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. टैक्स कलेक्शन (Tax Collection) बढ़ने से आर्थिक गतिविधियों में तेजी आती है और यह इसका संकेत होता है.
Trending Photos
Direct Tax Collection: चालू वित्त वर्ष में देश का डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन (Direct Tax Collection) में बड़ा इजाफा हुआ है. इस बार डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 15.87 फीसदी बढ़कर 4.75 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. टैक्स कलेक्शन (Tax Collection) बढ़ने से आर्थिक गतिविधियों में तेजी आती है और यह इसका संकेत होता है.
इनकम टैक्स विभाग ने दी जानकारी
आयकर विभाग ने सोमवार को एक बयान में कहा कि वित्त वर्ष 2023-24 में अब तक प्रत्यक्ष कर संग्रह कुल बजट अनुमान के 26.05 प्रतिशत पर पहुंच गया है. इसमें आयकर और कंपनी कर शामिल हैं.
एएनआई ने किया ट्वीट
ANI ने अपने ऑफिशियल ट्वीट में लिखा है कि डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन और नेट रिफंड 4.75 लाख करोड़ रुपये रहा है जोकि इसी अवधि के शुद्ध संग्रह से 15.87 फीसदी अधिक है. यह संग्रह वित्त वर्ष के लिए प्रत्यक्ष कर के कुल बजट अनुमान का 26.05 फीसदी है.
Direct Tax collection, net of refunds, stands at Rs. 4.75 lakh crore which is 15.87% higher than the net collections for the corresponding period of last year. This collection is 26.05% of the total Budget Estimates of Direct Taxes for F.Y. 2023-24: Ministry of Finance
— ANI (@ANI) July 10, 2023
मंत्रालय ने जारी किए 42,000 करोड़ के रिफंड
कर वापसी के बाद प्रत्यक्ष कर संग्रह 4.75 लाख करोड़ रुपये रहा. यह पिछले साल इसी अवधि में शुद्ध कर संग्रह के मुकाबले 15.87 प्रतिशत अधिक है. मंत्रालय के अनुसार इस साल एक अप्रैल से नौ जुलाई के दौरान 42,000 करोड़ रुपये के ‘रिफंड’ जारी किये गये हैं. यह पिछले साल इसी अवधि में हुई कर वापसी के मुकाबले 2.55 प्रतिशत अधिक है.
कितना रहा आंकड़ा?
सकल रूप से प्रत्यक्ष कर संग्रह 14.65 प्रतिशत बढ़कर 5.17 लाख करोड़ रुपये रहा. वित्त वर्ष 2023-24 के बजट में प्रत्यक्ष कर संग्रह 18.23 लाख करोड़ रुपये रहने का अनुमान है. यह वित्त वर्ष 2022-23 के 16.61 करोड़ रुपये के मुकाबले 9.75 प्रतिशत अधिक है. इनकम टैक्स विभाग ने टैक्सपेयर्स से एसेसमेट ईयर 20232-4 के लिए 31 जुलाई 2023 से पहले आयकर रिटर्न भरने का अनुरोध किया है.