Mahindra: महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपने तिमाही नतीजे जारी कर दिए हैं. कंपनी के रेवेन्यू में भारी इजाफा हुआ है. इसके साथ ही कंपनी के नेट प्रॉफिट में भी इजाफा हुआ है. आइए जानते हैं इसके बारे में...
Trending Photos
Mahindra Q2 Result: महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) ने अपने तिमाही नतीजे जारी कर दिए हैं. इसमें सामने आया है कि कंपनी के नेट प्रॉफिट में इजाफा देखने को मिला है. महिंद्रा एंड महिंद्रा के नेट प्रॉफिट में 6 फीसदी से ज्यादा का उछाल देखने को मिला है. इसके साथ ही कंपनी के रेवेन्यू में भी इजाफा देखा गया है. आइए जानते हैं पूरा अपडेट...
महिंद्रा एंड महिंद्रा का नेट प्रॉफिट बढ़ा
महिंद्रा एंड महिंद्रा का चालू वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी (जुलाई-सितंबर) तिमाही के नतीजे सामने आ गए हैं. इन नतीजों के तहत कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ छह प्रतिशत बढ़ा है. इसके साथ ही यह बढ़कर 2348 करोड़ रुपये रहा है. कंपनी का पिछले साल समान अवधि में शुद्ध लाभ 2209 करोड़ रुपये रहा था.
राजस्व में हुआ ऐसा इजाफा
एमएंडएम की ओर से जारी एक बयान के अनुसार चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में राजस्व सालाना आधार पर 15 प्रतिशत बढ़कर 34,436 करोड़ रुपये हो गया. एमएंडएम के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अनीश शाह ने शेयर बाजार को दी जानकारी में कहा कि टेक महिंद्रा के लिए यह तिमाही कठिन रही, लेकिन कंपनी अब कारोबार में बदलाव लाएगी. मोटर वाहन उद्योग में दूसरी तिमाही में कंपनी का राजस्व सालाना आधार 20 प्रतिशत बढ़कर 18,869 करोड़ रुपये रहा.
इतने वाहन बेचे
उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर कारोबार में कंपनी ने ओजा, स्वराज टारगेट और नया स्वराज के दम पर अपनी बाजार हिस्सेदारी में 150 आधार अंकों की बढ़ोतरी की है. कंपनी ने समीक्षाधीन तिमाही में सालाना आधार पर 18 प्रतिशत अधिक 2,12,078 वाहन बेचे. एक साल पहले की समान अवधि में 1,79,673 वाहन बेचे थे. कंपनी का एकल आधार पर दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 67 प्रतिशत बढ़कर 3,452 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल की समान अवधि में 2,068 करोड़ रुपये था. (इनपुट: भाषा)