LIC Plan: 30 की उम्र में देखा करोड़पति बनने का सपना, साढ़े 5 हजार रुपये महीने में LIC का ये प्लान करेगा साकार
Advertisement
trendingNow11231241

LIC Plan: 30 की उम्र में देखा करोड़पति बनने का सपना, साढ़े 5 हजार रुपये महीने में LIC का ये प्लान करेगा साकार

करोड़पति बनने का सपना हर कोई देखता है. हालांकि करोड़पति बनने की तरफ कम ही लोग कदम उठा पाते हैं. हालांकि वर्तमान दौर में ऐसे कई निवेश के ऑप्शन हैं जिनमें लंबे समय तक निवेश किया जाए तो करोड़पति भी बना जा सकता है.

एलआईसी

LIC Policy: करोड़पति बनने का सपना हर कोई देखता है. हालांकि करोड़पति बनने की तरफ कम ही लोग कदम उठा पाते हैं. हालांकि वर्तमान दौर में ऐसे कई निवेश के ऑप्शन हैं जिनमें लंबे समय तक निवेश किया जाए तो करोड़पति भी बना जा सकता है. भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के पास भी ऐसे कई सारे प्लान मौजूद है जिनकी मदद से लंबे समय तक निवेश किया जा सकता है और एक अच्छा अमाउंट भी रिटर्न के तौर पर हासिल किया जा सकता है.

एलआईसी की स्कीम में एक स्कीम न्यू जीवन आनंद भी है. न्यू जीवन आनंद (New Jeevan Anand Plan 915) कई मायनों में काफी खास है. यह एलआईसी की सबसे ज्यादा बिकने वाले प्लान में से एक है. इस प्लान की खास बात ये है कि इस प्लान में मैच्योरिटी के बाद भी रिस्क कवर मिलता रहता है.

ये है New Jeevan Anand Plan की खासियत 

- इस प्लान को शुरू करवाने के लिए मिनिमम उम्र 18 साल और मैक्सिमम उम्र 50 साल है.

- सम एश्योर्ड (बीमा राशि) मिनिमम 1 लाख रुपये है. अधिकतम की कोई सीमा नहीं है.

- टर्म मिनिमम 15 साल और मैक्सिमम 35 साल चुनी जा सकती है.

- मैच्योरिटी के बाद भी जितनी बीमा राशि होगी, उतना रिस्क कवर चलता रहेगा.

30 की उम्र में ऐसे शुरू करें करोड़पति बनने के लिए ये प्लान

अगर आप 30 साल की उम्र में LIC का New Jeevan Anand प्लान शुरू करवाते हैं तो इस प्लान में बीमा राशि आपको 21 लाख रुपये चुननी होगी. वहीं टर्म 35 साल चुननी होगी. इसके पहले पहले साल प्रति माह 5541 रुपये का प्रीमियम चुकाना होगा. वहीं दूसरे साल से टर्म खत्म होने तक प्रति माह 5421 रुपये का प्रीमियम भुगतान करना होगा. इसके साथ ही 65 साल की उम्र में जब इस पॉलिसी की मैच्योरिटी होगी तब करीब 1,03,11,000 रुपये का रिटर्न मिलेगा.

यह भी पढ़ें: Income Tax भरना है तो ध्यान में रखें ये छोटी-सी बात, इग्नोर किया तो देना पड़ेगा भारी जुर्माना

यह भी पढ़ें: Share Market में गलती से भी न लगाएं ऐसा रिस्की दांव, घाटा लगेगा तो पछताओगे

Trending news