Gold ETF: गोल्ड को लेकर आ गई बड़ी जानकारी, इसमें दिखी 74% की बड़ी गिरावट
Advertisement
trendingNow11656874

Gold ETF: गोल्ड को लेकर आ गई बड़ी जानकारी, इसमें दिखी 74% की बड़ी गिरावट

Gold Price: इसके साथ ही निवेशकों ने सोने में किए गए अपने निवेश को भुनाकर उसे अन्य परिसंपत्ति में लगाया. एम्फी के आंकड़ों के मुताबिक, वित्त वर्ष 2022-23 में 14 गोल्ड ईटीएफ में 653 करोड़ रुपये का निवेश हुआ जबकि एक साल पहले यह राशि 2,541 करोड़ रुपये थी. वित्त वर्ष 2019-20 में गोल्ड ईटीएफ में 1,614 करोड़ रुपये का निवेश किया गया था.

Gold ETF: गोल्ड को लेकर आ गई बड़ी जानकारी, इसमें दिखी 74% की बड़ी गिरावट

Gold: सोने के एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ईटीएफ) में निवेश बीते वित्त वर्ष में 74 प्रतिशत घटकर 653 करोड़ रुपये रह गया. यह इस परिसंपत्ति खंड में मुनाफा वसूली होने और ईटीएफ के बजाय शेयर में निवेश को प्राथमिकता देने से हुआ है. भारतीय म्यूचुअल फंड संगठन (एम्फी) के आंकड़ों से यह जानकारी सामने आई है. हालांकि वित्त वर्ष 2022-23 में गोल्ड ईटीएफ का परिसंपत्ति आधार और निवेशकों के खातों की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. आंकड़ों से पता चलता है कि अधिकतर निवेशक अन्य परिसंपत्ति खंडों पर अब भी इक्विटी-आधारित म्यूचुअल फंडों को ही तरजीह दे रहे हैं.

गोल्ड
मार्च में समाप्त वित्त वर्ष में इस खंड में शुद्ध प्रवाह दो लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा. इसके साथ ही निवेशकों ने सोने में किए गए अपने निवेश को भुनाकर उसे अन्य परिसंपत्ति में लगाया. एम्फी के आंकड़ों के मुताबिक, वित्त वर्ष 2022-23 में 14 गोल्ड ईटीएफ में 653 करोड़ रुपये का निवेश हुआ जबकि एक साल पहले यह राशि 2,541 करोड़ रुपये थी. वित्त वर्ष 2019-20 में गोल्ड ईटीएफ में 1,614 करोड़ रुपये का निवेश किया गया था.

                                                                                                                                                                                                             

इंडियन रेलवे पुरानी पेंशन योजना
7th पे कमीशन PPF स्कीम अपडेट
गोल्ड प्राइस टुडे नितिन गडकरी टोल टैक्स

गोल्ड ईटीएफ 
उससे पहले लगातार कई वर्षों तक गोल्ड ईटीएफ से निकासी का सिलसिला जारी रहा था. वित्त वर्ष 2018-19 में 412 करोड़ रुपये, 2017-18 में 835 करोड़ रुपये और 2016-17 में 775 करोड़ रुपये की निकासी गोल्ड ईटीएफ से हुई थी. हालांकि पिछले तीन वर्षों में गोल्ड ईटीएफ में निवेश बढ़ा है लेकिन 31 मार्च, 2023 को समाप्त वित्त वर्ष में खुदरा निवेशकों ने इसके बजाय शेयर बाजारों में पैसे लगाने को अधिक पसंद किया.

इक्विटी ज्यादा पसंद
मॉर्निंगस्टार इंडिया की वरिष्ठ विश्लेषक एवं शोध प्रबंधक कविता कृष्णन ने कहा कि इक्विटी को अधिक पसंद करने और घरेलू निवेशकों की जोखिम लेने की धारणा मजबूत होने से गोल्ड ईटीएफ में निवेश घटा है. डॉलर के मुकाबले रुपये के कमजोर होने का भी असर पड़ा है.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|

Trending news