India Post Payments Bank: अगर आप भी इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के ग्राहक हैं, तो आपको तगड़ा झटका लग सकता है. बैंक ने सेविंग्स अकाउंट पर मिलने वाले इंटरेस्ट रेट को घटा दिया है. यानी अब आपको पहले से कम ब्याज मिलेगा.
Trending Photos
India Post Payments Bank: इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के ग्राहकों के लिए जरूरी खबर है. अगर आपका सेविंग अकाउंट इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) में है तो आपको तगड़ा झटका लग सकता है. दरअसल, पोस्ट ऑफिस के अंतर्गत आने वाले इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक ने सभी सेविंग अकाउंट पर ब्याज दरों में 25 बीपीएस की कटौती की है. ये कटौती के बाद की नई दरें आज यानी 1 जून 2022 से लागू हो गईं हैं.
इंडिया पोस्ट की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक में सेविंग अकाउंट पर 2 फीसदी सालाना ब्याज दर मिलेगा. आपको बता दें कि इससे पहले सालाना ब्याज दर 2.25 फीसदी थी. यह ब्याज दर 1 लाख रुपये तक की रकम वाले सेविंग अकाउंट के लिए है.
इंडिया पोस्ट के अनुसार, 1 लाख रुपये से अधिक और 2 लाख रुपये तक की रकम वाले सेविंग अकाउंट पर तो अब 2.25 फीसदी सालाना ब्याज दर मिलेगा. पहले इस पर 2.50 फीसदी सालाना की दर से ब्याज मिल रहा था.
ये भी पढ़ें- LIC Dividend: एलआईसी शेयरहोल्डर्स की बल्ले-बल्ले, कंपनी ने किया डिविडेंड का ऐलान; जानिए कितना मिलेगा फायदा
सरकार बढ़ती महंगाई के बीच अन्य योजनाओं के प्रीमियम भी बढ़ा दी है. गौरतलब है कि सरकार ने दो बीमा योजना- प्रधानमंत्री जीवन ज्योति (PMJJBY) और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा (PMSBY) का प्रीमियम बढ़ा दिया है. पीएमजेजेबीवाई की प्रीमियम दर को बढ़ाकर 1.25 रुपये प्रतिदिन कर दिया गया है. यानी अब आपको इस दोनों योजनाओं के लिए 342 की जगह 456 रुपये चुकाने पड़ेंगे.
दरअसल, पहले प्रधानमंत्री जीवन ज्योति के लिए सालाना 330 रुपये देना पड़ता था, जो अब बढ़ कर 436 रुपये हो गई है. पीएमएसबीवाई के लिए पहले सालाना प्रीमियम 12 रुपये थी, जो अब बढ़ाकर 20 रुपये कर दी गई है.