Old Pension को लेकर आया बड़ा अपडेट, CM ने द‍िया बहाल करने का इशारा; जान‍िए क्‍या कहा
topStories1hindi1621182

Old Pension को लेकर आया बड़ा अपडेट, CM ने द‍िया बहाल करने का इशारा; जान‍िए क्‍या कहा

New Pension Scheme: उत्‍तराखंड सरकार के कर्मचारी भी पुरानी पेंशन की मांग को लेकर व‍िरोध जताने की तैयारी कर रहे हैं. इस बीच असम के मुख्यमंत्री हिमंत व‍िश्‍व शर्मा अपनी तरफ से कर्मचार‍ियों के ह‍ित में कदम आगे बढ़ाया है.

Old Pension को लेकर आया बड़ा अपडेट, CM ने द‍िया बहाल करने का इशारा; जान‍िए क्‍या कहा

Old Pension Scheme Latest Update: पुरानी पेंशन की बहाली को लेकर अलग-अलग राज्‍य के कर्मचार‍ियों की तरफ से मांग की जा रही है. प‍िछले द‍िनों कर्नाटक और महाराष्‍ट्र में कर्मचार‍ियों के व‍िरोध-प्रदर्शन के आगे सरकार को झुकना पड़ा. साथ ही इन दोनों सरकार ने पुरानी पेंशन को लागू करने का आश्‍वासन भी द‍िया है. उत्‍तराखंड सरकार के कर्मचारी भी पुरानी पेंशन की मांग को लेकर व‍िरोध जताने की तैयारी कर रहे हैं. इस बीच असम के मुख्यमंत्री हिमंत व‍िश्‍व शर्मा अपनी तरफ से कर्मचार‍ियों के ह‍ित में कदम आगे बढ़ाया है.


लाइव टीवी

Trending news