HDFC Bank ने ग्राहकों के ब्याज से की 27,385 करोड़ की कमाई, आज शेयरों में दिखेगा एक्शन!
Advertisement
trendingNow11918547

HDFC Bank ने ग्राहकों के ब्याज से की 27,385 करोड़ की कमाई, आज शेयरों में दिखेगा एक्शन!

HDFC Bank Share Price: प्राइवेट सेक्टर के एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) का चालू वित्त वर्ष की दूसरी जुलाई-सितंबर तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 16,811 करोड़ रुपये रहा है.

HDFC Bank ने ग्राहकों के ब्याज से की 27,385 करोड़ की कमाई, आज शेयरों में दिखेगा एक्शन!

HDFC Bank Q2 Results: प्राइवेट सेक्टर के एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) का चालू वित्त वर्ष की दूसरी जुलाई-सितंबर तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 16,811 करोड़ रुपये रहा है. बैंक ने शेयर बाजारों (Share Market) को भेजी सूचना में यह जानकारी दी है. बैंक का नेट प्रॉफिट बढ़ने का असर आज कंपनी के शेयरों पर देखने को मिलेगा. कल कंपनी का स्टॉक (HDFC Bank Share Price) 1,532.00 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था. 

HDFC Ltd और  HDFC Bank का हुआ मर्जर

मूल कंपनी एचडीएफसी लिमिटेड में एचडीएफसी बैंक के विलय के बाद जारी पहले नतीजों में बैंक ने एकल आधार पर 15,976 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया है. 

एक साल पहले कितना 

एक साल पहले की समान अवधि में HDFC Bank का एकीकृत शुद्ध लाभ 11,162 करोड़ रुपये और एकल शुद्ध लाभ 10,606 करोड़ रुपये था. समीक्षाधीन अवधि में एकल आधार पर बैंक की कुल आय बढ़कर 78,406 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो एक साल पहले इसी अवधि में 46,181 करोड़ रुपये थी.

कितना रहा NIM और NPA

बैंक ने बताया कि शुद्ध ब्याज मार्जिन (NIM) घटकर 3.4 प्रतिशत रह गया. गौरतलब है कि बैंक का एनआईएम लगातार चार प्रतिशत से अधिक रहता था। विलय के लिए बाजार कर्ज ने एनआईएम पर दबाव डाला. सकल नॉन परफॉर्मिंग एसेट अनुपात 1.34 प्रतिशत था.

बैंक के CFO ने दी ये जानकारी

एचडीएफसी बैंक के चीफ फाइनेंस ऑफिसर (HDFC Bank CFO) श्रीनिवासन वैद्यनाथन ने संवाददाताओं से कहा कि आगे चलकर एनआईएम में वृद्धि होगी, क्योंकि उच्च प्रतिफल वाली संपत्तियों की हिस्सेदारी बढ़ जाएगी. वैद्यनाथन ने कहा कि विलय लागत का एनआईएम पर लगभग 0.30 प्रतिशत का प्रभाव पड़ा और भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के वृद्धिशील नकद आरक्षित अनुपात में बदलाव के कारण 0.10 प्रतिशत तक का अतिरिक्त प्रभाव पड़ा.

ब्याज से कितनी रही आय?

सितंबर तिमाही में एचडीएफसी बैंक की मुख्य शुद्ध ब्याज आय 27,385 करोड़ रुपये रही, जो सालाना आधार पर 30 प्रतिशत वृद्धि है. बीएसई पर बैंक का शेयर 0.47 प्रतिशत के नुकसान से 1,529.50 रुपये पर बंद हुआ.

इनपुट - भाषा एजेंसी

Trending news