Share Market: अगर कोई शेयर निवेशकों को बढ़िया रिटर्न दे देता है तो यह काफी खुशी वाली बात होती है. शेयर मार्केट में ऐसे कई शेयर हैं, जिन्होंने अपने निवेशकों को बढ़िया पैसा कमाकर दिया है. इनमें से कई कंपनियों के शेयरों ने अपने निवेशकों को लॉन्ग टर्म में करोड़पति तक बना दिया है. साथ ही शेयर बाजार में कई ऐसी कंपनियों के शेयर भी हैं, जिन्होंने 1 रुपये से भी कम दाम में अपना सफर शुरू किया और मोटा रिटर्न अपने निवेशकों को दिया है. आज हम एक ऐसी ही कंपनी के शेयर के बारे में बात करने वाले हैं. आइए जानते हैं.
City Union Bank
'शेयर की कहानी' सीरीज में आज हम जिस शेयर की बात करने वाले हैं उसका नाम City Union Bank है. इस बैंक ने अपने निवेशकों को लॉन्ग टर्म में बढ़िया रिटर्न कमाकर दिया है. एक वक्त था जब इस बैंक के शेयर का दाम 1 रुपये से भी कम का था लेकिन आज शेयर 100 रुपये के भी पार कारोबार कर रहा है. 28 मई 1999 को शेयर का एनएसई पर दाम 90 पैसे था. हालांकि इसके बाद शेयर में धीरे-धीरे तेजी देखने को मिली.
शेयर में उतार-चढ़ाव
साल 2006 में शेयर ने पहली बार 10 रुपये का भाव पार किया. इसके बाद साल 2013 में शेयर 50 रुपये के भाव पर कारोबार करता हुआ दिखा. साल 2016 में शेयर की कीमत 100 रुपये के भी पार चली गई. साल 2019 में शेयर की कीमत 200 रुपये के पार हो गई. साल 2020 में कोरोना से पहले शेयर 230 रुपये के भाव से ऊपर कारोबार कर रहा था लेकिन कोरोना काल के दौर में इसमें गिरावट देखने को मिली. इसके बाद से शेयर में उतार-चढ़ाव देखने को मिला है.
निवेशक मालामाल
वहीं 14 अगस्त 2023 को एनएसई पर शेयर का क्लोजिंग भाव 121.60 रुपये है. शेयर का 52 वीक हाई प्राइज 205 रुपये है. वहीं इसका 52 वीक लो प्राइज 119.50 रुपये है. ऐसे में अगर किसी ने साल 1999 में इस शेयर को एक रुपये के भाव में खरीदकर 1 लाख रुपये का इंवेस्टमेंट किया होता तो उस निवेशक को 1 लाख शेयर हासिल होते है. वहीं 121 रुपये के भाव पर उन एक लाख शेयर की कीमत 1.21 करोड़ रुपये हो चुकी होती. वहीं पिछले 24 सालों में शेयर ने अपने निवेशकों को 11821 फीसदी का रिटर्न दिया है.
(डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है. शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)