Airports Authority of India: इन हवाई अड्डों को लेकर सरकार ने क‍िया बड़ा खुलासा, जानकर आपका द‍िल भी हो जाएगा खुश
Advertisement
trendingNow11483932

Airports Authority of India: इन हवाई अड्डों को लेकर सरकार ने क‍िया बड़ा खुलासा, जानकर आपका द‍िल भी हो जाएगा खुश

VK Singh: इन हवाई अड्डों को पिछले पांच साल से पीपीपी मॉडल के तहत लीज पर द‍िया गया है. भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) ने पिछले पांच साल के दौरान ओपन ब‍िड के जर‍िये लीज पर दिया है.

Airports Authority of India: इन हवाई अड्डों को लेकर सरकार ने क‍िया बड़ा खुलासा, जानकर आपका द‍िल भी हो जाएगा खुश

AAI: एयरपोर्ट अथॉर‍िटी ऑफ इंड‍िया (AAI) औ देश के छह एयरपोर्ट से जुड़ी अहम जानकारी सामने आई है. एएआई को गुवाहाटी और तिरुवनंतपुरम समेत छह हवाई अड्डों से 710.88 करोड़ रुपये का रियायती शुल्क (Concession Fee) म‍िला है. इन हवाई अड्डों को पिछले पांच साल से पीपीपी मॉडल के तहत लीज पर द‍िया गया है. भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) ने पिछले पांच साल के दौरान ओपन ब‍िड के जर‍िये लखनऊ, अहमदाबाद, मंगलुरु, जयपुर, गुवाहाटी और तिरुवनंतपुरम में छह एयरपोर्ट को लीज पर दिया है.

कुल 710 करोड़ का र‍ियायती शुल्‍क प्राप्‍त हुआ
इन सभी एयर पोर्ट का पीपीपी मॉडल के तहत बेहतर ऑपरेशन, मैनेजमेंट और डेवलपमेंट के लिए बोली लगाई गई थी. नागर विमानन राज्यमंत्री वीके सिंह ने एक लिखित जवाब में बताया, 'अक्टूबर 2022 तक, एएआई (AAI) को छह हवाई अड्डों के लिए रियायत पाने वालों से 710.88 करोड़ रुपये की रियायती शुल्क प्राप्त हुआ है.'

हवाई अड्डे और उनके ल‍िए राश‍ि
अहमदाबाद हवाई अड्डा----314.03 करोड़ रुपये
जयपुर हवाई अड्डा----271.11 करोड़ रुपये
लखनऊ हवाई अड्डा----602.51 करोड़ रुपये
गुवाहाटी हवाई अड्डा----507.56 करोड़ रुपये
मंगलुरु हवाई अड्डा----221.88 करोड़ रुपये
तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डा----431.97 करोड़ रुपये

इन एयरपोर्ट को लीज पर द‍िया गया
लखनऊ, अहमदाबाद, मंगलुरु, जयपुर, गुवाहाटी और तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट को लीज पर दिया गया है. इस योजना के कामयाब होने पर आने वाले द‍िनों में देश के दूसरे हवाई अड्डों को भी सरकार की तरफ से लीज पर द‍िये जाने पर व‍िचार क‍िया जा सकता है.

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं. 

Trending news