ACC Q3 Results: अडानी ग्रुप के इस शेयर में न‍िवेश करने वालों की चांदी...चार गुना हुआ कंपनी का फायदा
Advertisement
trendingNow12078221

ACC Q3 Results: अडानी ग्रुप के इस शेयर में न‍िवेश करने वालों की चांदी...चार गुना हुआ कंपनी का फायदा

ACC Profit News: एसीसी ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया क‍ि तीसरी त‍िमाही में कंपनी की ऑपरेशनल इनकम 8.31 परसेंट बढ़कर 4,914.36 करोड़ रुपये हो गई.

ACC Q3 Results: अडानी ग्रुप के इस शेयर में न‍िवेश करने वालों की चांदी...चार गुना हुआ कंपनी का फायदा

ACC Share Price: अडानी ग्रुप की सीमेंट न‍िर्माता कंपनी एसीसी ल‍िम‍िटेड (ACC Ltd.) के शेयर में गुरुवार को जबरदस्‍त तेजी देखी गई. हफ्ते के आख‍िरी कारोबारी द‍िन शेयर 241.65 (10.81%) रुपये चढ़कर 2477.80 रुपये पर पहुंच गया. शेयर में यह तेजी तब देखी गई जब बाजार ग‍िरकर बंद हुआ है. शेयर में आई तेजी का कारण एसीसी लिमिटेड का नेट प्रॉफ‍िट चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (अक्टूबर- दिसंबर, 2023) में चार गुने से ज्‍यादा बढ़कर 537.67 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी की तरफ से जारी बयान में प्रॉफ‍िट बढ़ने का कारण उत्पादन क्षमता बढ़ना बताया गया.

एबिटा मार्जिन सालाना आधार पर 10 परसेंट बढ़ा

कंपनी का नेट प्रॉफ‍िट बीते वित्तीय वर्ष की समान तिमाही में 113.19 करोड़ रुपये रहा था. अडानी ग्रुप की कंपनी एसीसी ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया क‍ि तीसरी त‍िमाही में कंपनी की ऑपरेशनल इनकम 8.31 परसेंट बढ़कर 4,914.36 करोड़ रुपये हो गई. यह बीते फाइनेंश‍ियल ईयर की समान तिमाही में 4,536.97 करोड़ रुपये थी. एसीसी ने कहा, 'कंपनी का परिचालन टैक्‍स पूर्व लाभ या एबिटा (अन्य आमदनी को हटाकर) तीसरी तिमाही में 139 प्रतिशत बढ़ा. एबिटा मार्जिन सालाना आधार पर 10 परसेंट बढ़कर 18.4 फीसदी हो गया.'

दिसंबर क्‍वार्टर में आमदनी बढ़ी
कंपनी की तरफ से बताया गया क‍ि अल्‍टरनेट‍िव फ्यूल की खपत बढ़ने के कारण भट्ठी की ईंधन लागत 28 प्रतिशत ग‍िर गई. दिसंबर, 2023 तिमाही में कंपनी का कुल खर्च 1.61 प्रतिशत कम होकर 4,278.78 करोड़ रुपये हो गया. प‍िछले वित्त वर्ष की समान अवध‍ि में यह 4,349.23 करोड़ रुपये था. अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में सीमेंट और क्लिंकर से एसीसी की सेल 17.1 परसेंट बढ़कर 89 लाख टन हो गई. सीमेंट कारोबार से एसीसी की आमदनी दिसंबर क्‍वार्टर में 9.76 प्रतिशत बढ़कर 4,646.04 करोड़ रुपये हो गई. एसीसी की दिसंबर तिमाही में कुल आमदनी 9.23 फीसदी बढ़कर 5,000.51 करोड़ रुपये हो गई.

शेयर का हाल
गुरुवार के कारोबारी सत्र में एसीसी ल‍िम‍िटेड के शेयर में करीब 11 प्रत‍िशत की तेजी देखी गई. बुधवार को शेयर 2236 रुपये पर बंद हुआ था और गुरुवार सुबह यह 2246 रुपये पर खुला. कारोबारी सत्र के दौरान शेयर ने 2551 रुपये का ऑल टाइम हाई टच क‍िया. हालांक‍ि इस दौरान यह 2240 रुपये तक भी ग‍िरा लेक‍िन अंत में 2478 रुपये पर बंद हुआ. शेयर का 52 हफ्ते का ऑल टाइम लो 1,593.50 रुपये और ऑल टाइम हाई 2,551 रुपये है.

Trending news