ABHA Card: अस्पताल की लंबी लाइन से छुट्टी! बस ये सरकारी कार्ड होगा बनाना, जानिए तरीका
Advertisement
trendingNow11675591

ABHA Card: अस्पताल की लंबी लाइन से छुट्टी! बस ये सरकारी कार्ड होगा बनाना, जानिए तरीका

ABHA Card Registration Process: आभा कार्ड (ABHA Card) बनाने से अस्पताल की लंबी लाइन के अलावा कई और बड़े फायदे भी होंगे. आइए जानते हैं कि आभा कार्ड कैसे बना सकते हैं और इससे क्या-क्या लाभ होता है.

ABHA Card: अस्पताल की लंबी लाइन से छुट्टी! बस ये सरकारी कार्ड होगा बनाना, जानिए तरीका

ABHA Health Card: क्या आपको भी अस्पताल (Hospital) में लंबी लाइन में लगना पड़ता है? क्या आप भी अपनी बीमारी से जुड़े पुराने कागजात संभालते-संभालते परेशान हो गए हैं? अगर आप इन सब परेशानियों से छुटकारा पाना चाहते हैं तो आपको अपना आभा कार्ड (ABHA Card) बनवा लेना चाहिए. जान लें कि आभा कार्ड को आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (ABDM) के तहत लॉन्च किया गया है. आभा कार्ड बनवाने पर आपको 14 अंकों का नंबर मिलता है, जैसे आधार कार्ड में नंबर मिलता है, ये वैसा ही होता है. आभा कार्ड के 14 अंकों के नंबर में आपकी हेल्थ से जुड़ा सारा डेटा हता है. ये एक तरह से आपका हेल्थ आईडी कार्ड होता है. आइए जानते हैं कि आभा कार्ड आप कैसे बनवा सकते हैं और इससे आपको क्या-क्या फायदे मिलेंगे.

आभा कार्ड के फायदे

आभा कार्ड अपने यूजर्स को डिजिटल कार्ड का फ्री में एक्सेस देता है. आभा कार्ड बन जाने पर आपको डॉक्टर के पास अपनी बीमारी के पुराने कागजात नहीं ले जाने पड़ेंगे. आभा कार्ड देखकर डॉक्टर बता पाएगा कि आपने कहा-कहां पर इलाज कराया है? आपको कौन सी पुरानी बीमारियां हैं? आपने क्या दवा खाई? आभा कार्ड का फायदा ये भी है कि 10 साल भी आप देख पाएंगे कि आपने क्या-क्या दवाइयां खाईं? इससे डॉक्टरों को आपका इलाज करने में मदद मिलेगी.

आभा कार्ड कैसे बनाएं?

1- आभा कार्ड बनाने के लिए सबसे पहले आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.

2- ऑफिशियल वेबसाइट के होम पेज पर आपको ‘Create ABHA Number’ का ऑप्शन दिखेगा, उस पर क्लिक करें.

3- क्लिक करने के बाद अगले पेज पर आपको कार्ड बनाने के लिए 2 ऑप्शन आधार कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस दिखेंगे.

4- फिर दोनों में कोई भी ऑप्शन चुनने के बाद Next पर क्लिक करें. अब नए पेज पर आधार नंबर या ड्राइविंग लाइसेंस का नंबर टाइप करिए.

5 इसके बाद I Agree के आगे टिक मार्क करें और कैप्चा कोड भर दीजिए. फिर Next पर क्लिक करिए. अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा. 

6. फिर ओटीपी दर्ज करने के बाद अपनी अहम जानकारियों एप्लीकेशन फॉर्म में भरिए.

7. इसके बाद आप My Account पर जाइए और वहां अपनी फोटो अपलोड करिए. फिर सबमिट पर क्लिक करें.

8. अब आपका आभा कार्ड बन जाएगा. आप इसे डाउनलोड या प्रिंट कर सकते हैं.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|

जरूरी खबरें

दिल्ली समेत इन राज्यों में आंधी-तूफान के साथ बारिश का अलर्ट, जानें ताजा मौसम अपडेट
फर्जी IAS ने कई लोगों को लगाया चूना, पुलिस भी रह गई दंग
यूपी निकाय चुनाव तय करेगा लोकसभा चुनाव की राह? अखिलेश ने भाजपा पर बोला बड़ा हमला
'हिंदू को बिखरने नहीं दूंगा', बागेश्वर सरकार ने फिर हिन्दुओं की कराई घर वापसी
मुगल हरम का 'वियाग्रा' था 'आम', औरंगजेब से है ये खास कनेक्शन
The Kerala Story पर भड़के CM पिनराई विजयन, आरएसएस पर बोला हमला, सुनाई खरी-खरी
Watch: कैसे होती है PM के 'मन की बात' की तैयारी? सामने आया वीडियो
ट्रेन की टिकट का झोल समझना है भारी, वेटिंग टिकट ही होती है 7 तरह की, जानें बारीकी
काली मां के साथ यूक्रेन ने ऐसा सलूक क्यों किया? आक्रोश झेल नहीं पाई जेलेंस्की सरकार
6 बार के सांसद, यूपी का कद्दावर राजपूत चेहरा, क्यों BJP में अजेय हैं बृजभूषण सिंह?

Trending news