Budget 2025 से पहले सरकारी कर्मचारियों को सरकार का तोहफा, आठवें वेतन आयोग को मिली मंजूरी, जानिए कितनी बढ़ेगी सैलरी?
Advertisement
trendingNow12603941

Budget 2025 से पहले सरकारी कर्मचारियों को सरकार का तोहफा, आठवें वेतन आयोग को मिली मंजूरी, जानिए कितनी बढ़ेगी सैलरी?

बजट 2025 से पहले केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है. सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों को खुशखबरी देते हुए आठवें वेतन आयोग को मंजूरी दे दी है. केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में आठवें वेतन आयोग को मंजूरी दी गई.

Budget 2025 से पहले सरकारी कर्मचारियों को सरकार का तोहफा, आठवें वेतन आयोग को मिली मंजूरी, जानिए कितनी बढ़ेगी सैलरी?

8th Pay Commission: बजट 2025 से पहले केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है. सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों को खुशखबरी देते हुए आठवें वेतन आयोग को मंजूरी दे दी है. केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में आठवें वेतन आयोग को मंजूरी दी गई. इसके साथ ही सरकार ने लंबे वक्त से चली आ रही केंद्रीय कर्मचारियों की मांग को पूरा कर दिया.  केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कैबिनेट फैसलों की जानकारी देते हुए कहा कि 2026 तक 7वें वेतन आयोग की मियाद पूरी होगी. इससे पहले ही 8वें वेतन आयोग के गठन का काम पूरा हो जाएगा.  

8वें वेतन आयोग को मिली मंजूरी  

सरकार ने 8वें वेतन  आयोग को मंजूरी दे दी है, इसके साथ ही कहा है कि 2026 तक 7वें वेतन आयोग रहेगा. सातवें वेतन आयोग का कार्यकाल खत्म होने के बाद 8वें वेतन आयोग का लागू किया जाएगा. नए वेतन आयोग का गठन किए जाने के बाद सैलरी रिविजन होगा. 

8वें वेतन आयोग के बाद सैलरी में आएगा जबरदस्त उछाल

8वें वेतन आयोग की सिफारिशों के बाद केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में बड़ा इजाफा होगा. पे कमीशन की सिफारिशों पर कर्मचारियों की सैलरी रिवाइज की जाएगी. पे कमीशन के गठन के बाद सैलरी रिवाइज होगी. सरकार से मिली मंजूरी के बाद अब इसका गठन साल 2026 से पहले हो जाएगा. 7वें वेतन आयोग का कार्यकाल खत्म होने के बाद इसकी सिफारिशें लागू हो सकेंगी. माना जा रहा है कि सातवें वेतन आयोग के मुकाबले 8वें वेतन आयोग में कई बदलाव संभव हैं. माना जा रहा है कि फिटमेंट फैक्टर में कुछ बदलाव हो सकते हैं. 

कितनी बढ़ सकती है सैलरी  

माना जा रहा है कि सातवें वेतन आयोग के मुकाबले 8वें वेतन आयोग में कई बदलाव हो सकते हैं, कर्मचारियों की लॉटरी लग सकती है, अगर कर्मचारियों का फिटमेंट फैक्टर बढ़कर 3.68 गुना पहुंच जाए और इसी फॉर्मूला से सैलरी इंक्रीमेंट किया जाए तो केंद्रीय कर्मचारियों की बेसिक सैलरी में 44.44% तक की बढ़ोतरी हो सकती है.   

Trending news